Cricketer Hoysala Death: मैच जीतने के बाद क्रिकेटर होयसला को आया हार्ट अटैक, 34 साल की उम्र में निधन

कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज़ होयसाला का 34 वर्ष की अल्पायु में ​दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिसने क्रिकेट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है

Cricketer Hoysala Died By Cardiac Arrest: बेंगलुरु में आयोजित एजिस साउथ ज़ोन टूर्नामेंट के दौरान कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज़ होयसाला का 34 वर्ष की अल्पायु में ​दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिसने क्रिकेट जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है.

गुरुवार को खेले गए तमिलनाडु के खिलाफ मैच में कर्नाटक को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले होयसाला मैच के बाद टीम के साथियों के साथ डिनर पर गए थे. उसी दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे बेहोश होकर गिर पड़े. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कर्नाटक के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए 13 रन बनाने और तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज़ पी.पर्वीन कुमार का विकेट लेकर मैच में अहम योगदान देने वाले होयसाला अपने जोश और प्रतिभा के लिए जाने जाते थे. बेलारी टस्कर्स और शिवमोग्गा लायन के लिए कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई थी/ उनके असामयिक निधन से क्रिकेट जगत में एक ख़ालीपन पैदा हो गया है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्री दिनेश गुंडू राव ने ट्विटर पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "कर्नाटक के उभरते तेज गेंदबाज़, होयसाला के एजिस साउथ ज़ोन टूर्नामेंट के दौरान अचानक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. हाल ही में युवाओं के दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु की घटनाएं स्वास्थ्य जागरूकता और हृदय स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की ज़रूरत को रेखांकित करती हैं."

तमिलनाडु के खिलाफ रोमांचक मैच में एक रन से जीत हासिल करने के बाद कर्नाटक की खुशियों में मातम छा गया है. होयसाला के निधन से न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को गहरा आघात पहुँचा है. उनकी प्रतिभा और खेल के प्रति उनका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा,

Share Now

\