पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- भारत का आस्ट्रेलियाई दौरे पर जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. पूर्व कप्तान ने हालांकि माना कि इसके लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी होगी.

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- भारत का आस्ट्रेलियाई दौरे पर जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ( Photo Credit: PTI )

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शुक्रवार को कहा कि भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. पूर्व कप्तान ने हालांकि माना कि इसके लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी होगी. अजहरूद्दीन ने यहां ईडन गरडस में जगमोहन डालमिया वार्षिक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, "भारत के आस्ट्रेलिया में जीतने की अच्छी संभावनाएं हैं. भारतीय टीम अच्छी है और इसलिए मैं उसे जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं. आस्ट्रेलिया में हालांकि जीतना आसान नहीं होगा लेकिन यह भारतीय टीम जीत सकती है."

अजहर के अलावा इस सम्मेलन में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी मौजूद थे. इन सभी ने चर्चा में हिस्सा लिया और 1993 सीएबी टूर्नामेंट 'द हीरो कप' की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष डालमिया पर लेक्चर देने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ भी इस चर्चा का हिस्सा थे. अजहर से कुकाबुरा गेंद को लेकर चल रहे विवाद के बारे में भी पूछा गया. हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने भी कहा था कि कुकाबुरा गेंद वक्त के साथ मुलायम हो जाती है जिससे आस्ट्रेलिया में शॉट लगाना आसान होता है. यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने वार्नर, स्मिथ, बैनक्रॉफ्ट के ऊपर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग की

अजहर ने कहा, "मेरा मानना है कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल होता है. आप नियमों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. हां कुकाबुरा गेंद के साथ बात यह है कि ये ज्यादा स्विंग नहीं करती. इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है जबकि भारत में एसजी गेंद का."


संबंधित खबरें

Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान से हराकर भी बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 2-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा; यहां देखें PAK बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

India vs England, Manchester Test Match 2025 Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड की टीम ने बनाए 252 रन, जो रूट और ओली पोप पर सबकी निगाहें; यहां देखें स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs New Zealand Match Highlights: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से हराया, ईश सोढ़ी ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें मैच का पूरा हाइलाइट्स

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लीसेस्टर में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आठवें टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\