कोरोना के खिलाफ जंग में कप्तान कोहली और अनुष्का करेंगे आर्थिक मदद, केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को करेंगे सहयता
कोरोना वायरस से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी ओर से दान देने का भी अपील किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से प्रधानमंत्री सहायता कोष में अपनी ओर से दान देने का भी अपील किया है. पीएम मोदी के इस आव्हान के बाद सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे , गौतम गंभीर और फिल्म स्टार अक्षर कुमार ने पैसे दान कर कोरोना वायरस की जंग में हाथ बढ़ाया, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सहायता कोष में अपनी ओर से कोई राशि जमा नहीं कराया है. ऐसी स्थिति में क्रिकेट फैंस विराट कोहली और उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
वहीं इस मामले में विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं और अनुष्का प्रधानमंत्री सहायाता कोष में अपना सपोर्ट दे रहे हैं, कोरोना से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है. हम अपने तरफ से हर संभव मदद की कोशिश कर रहे हैं. कोहली ने अपने ट्वीट में सभी को दूसरो की मदद करने की सलाह भी दी.
यह भी पढ़ें- Coronavirus:विराट कोहली ने लोगों से की अपील, मामले की गंभीरता को समझिए, देश को हमारे सच्चाई की जरूरत है
बता दें कि कोरोना वायरस एक ऐसी जटिल समस्या बनकर दुनिया के सामने आई है जिससे हर कोई जूझ रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है. इस में 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं.
इस बीमारी से अब तक देश में 27 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6 लाख 80 हजार के पार हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए हैं, इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौतें हुई हैं.