India C vs India D Duleep Trophy 2024 Day 3 Scorecard: लंच ब्रेक तक भारत सी ने बनाएं 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन, भारत डी के खिलाफ जीत के लिए चाहिए 124 रन

तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत सी ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है. इनको जीत के लिए 124 रन और चाहिए. आर्यन जुयाल (24), रजत पाटीदार(12) बनाकर खेल रहे है. वही भारत डी के लिए सारांश जैन ने दोनों विकेट चटकाएं है.

भारत सी बनाम भारत डी (Photo Credit: X/@BCCIdomestic)

India C Cricket Team vs India D Cricket Team Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला इंडिया सी क्रिकेट टीम बनाम इंडिया डी क्रिकेट टीम अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत सी ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है. इनको जीत के लिए 124 रन और चाहिए. आर्यन जुयाल (24), रजत पाटीदार(12) बनाकर खेल रहे है. वही भारत डी के लिए सारांश जैन ने दोनों विकेट चटकाएं है. तीसरे दिन इंडिया डी ने 58.1 ओवरों में 236 रन बना ऑल आउट हो गई हैं. इंडिया डी की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए हैं. देवदत्त पडिक्कल के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 54 रन बनाए. इंडिया डी ने 232 रनों की बढ़त हासिल की थी. इंडिया सी की ओर से मानव सुथार ने 7, विजयकुमार वैशाक 2, अंशुल कम्बोज 1 विकेट झटके है. यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भारत सी और भारत डी के बीच होगा तीसरे दिन कड़क मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

इससे पहले इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया डी की पूरी टीम पहली पारी में 48.3 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया डी की तरफ से स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली. इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत सी बनाम भारत डी का स्कोरकार्ड

इसके बाद इंडिया सी की पहली पारी 62.2 ओवरों में 168 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया सी की तरफ से बाबा इंद्रजीत ने सबसे ज्यादा 72 रनों की शानदार पारी खेली. बाबा इंद्रजीत के अलावा अभिषेक पोरेल ने 34 रन बनाए. इंडिया डी की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. हर्षित राणा के अलावा अक्षर पटेल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

Share Now

Tags

Anantapur Axar Patel Devdutt Padikkal dilip trophy duleep trophy live duleep trophy live streaming Duleep Trophy Schedule ind a vs ind b ind c vs ind d ind d vs ind c india a vs india b cricket team india a vs india b cricket team players india a vs india d india b cricket team vs india a match scorecard india b vs india a india c cricket team vs india d cricket team players india c vs india d india c vs india d cricket team player india c vs india d live score india c vs india d score india c vs india d scorecard india d cricket team vs india c cricket team match scorecard india d vs india c india d vs india c cricket team match scorecard india d vs india c match scorecard manav suthar Rajat Patidar sarfaraz khan Shreyas Iyer where to watch india a vs india b cricket team where to watch india d cricket team vs india c cricket team अक्षर पटेल अनंतपुर इंड ए बनाम इंड बी इंड डी बनाम इंड सी इंड सी बनाम इंड डी इंडिया डी इंडिया सी बनाम इंडिया डी इंडिया-सी ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम दलीप ट्रॉफी 2024 दलीप ट्रॉफी लाइव दलीप ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग दलीप ट्रॉफी शेड्यूल दिलीप ट्रॉफी देवदत्त पडिक्कल भारत ए बनाम भारत डी भारत ए बनाम भारत बी क्रिकेट टीम भारत डी क्रिकेट टीम बनाम भारत सी क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड भारत डी बनाम भारत सी भारत डी बनाम भारत सी क्रिकेट टीम मैच स्कोरकार्ड भारत डी बनाम भारत सी मैच स्कोरकार्ड भारत बी क्रिकेट टीम बनाम भारत ए मैच स्कोरकार्ड भारत बी बनाम भारत ए भारत सी क्रिकेट टीम बनाम भारत डी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत सी बनाम भारत डी भारत सी बनाम भारत डी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत सी बनाम भारत डी लाइव स्कोर भारत सी बनाम भारत डी स्कोर मानव सुथार रजत पाटीदार श्रेयस अय्यर सरफराज खान

संबंधित खबरें

\