BRH W vs MLR W WBBL Live Streaming: आज ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी

महिला बिग बैश लीग 2024 का छठा मैच आज यानी 30 अक्टूबर को ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा. ब्रिसबेन हीट महिला टीम की कमान जेस जोनासेन कंधो पर होगी.

BRH W vs MLR W (Photo: @WBBL/@RenegadesBBL)

Brisbane Heat Women vs Melbourne Renegades Women 6th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का छठा मैच आज यानी 30 अक्टूबर को ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा. ब्रिसबेन हीट महिला टीम की कमान जेस जोनासेन कंधो पर होगी. ब्रिसबेन हीट ने अपने पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला को 4 विकेट से हराया. ऐसे में ब्रिसबेन की टीम अपने दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम को हराकर अपना दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, मेलबर्न रेनेगेड्स महिला की कप्तानी सोफी मोलिन्यूक्स करेंगी. अपने पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम को सिडनी सिक्सर्स ने 3 विकेट से हराया. ऐसे में मेलबर्न की नजरें सीजन में पहली जीत दर्ज करने पर होगी. यह भी पढें: Nepal vs Scotland Scorecard ICC CWC League 2 2023-27: नेपाल ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, आरिफ शेख ने जड़ा अर्धशतक; संदीप लामिछाने ने झटके 3 विकेट

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला की टीम अब तक कुल 18 बार भीड़ चुकी है. जिसमें ब्रिसबेन हीट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ब्रिसबेन हीट महिला ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की ब्रिसबेन हीट महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. हालांकि ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच बराबरी का टक्कर भी देखने को मिल सकता हैं.

महिला बिग बैश लीग 2024 में ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच छठा मुकाबला कब खेला जाएगा?

महिला बिग बैश लीग 2024 में ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच छठा मुकाबला आज यानी 30 अक्टूबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा

महिला बिग बैश लीग 2024 में ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच छठा मुकाबला कहां देखें?

महिला बिग बैश लीग 2024 में ब्रिसबेन हीट महिला बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स महिला के बीच छठे मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

ब्रिसबेन हीट महिला टीम: ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया रेडमायने (विकेट कीपर), लॉरेन विनफील्ड-हिल, जेस जोनासेन (कप्तान), चार्ली नॉट, लॉरा हैरिस, नादिन डी क्लार्क, सियाना जिंजर, शिखा पांडे, ग्रेस पार्सन्स, निकोला हैनकॉक, लुसी हैमिल्टन, किरा होम्स

मेलबर्न रेनेगेड्स महिला टीम: हेले मैथ्यूज, एम्मा डी ब्रूज, कोर्टनी वेब, एलिस कैप्सी, डिएंड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स (कप्तान), नाओमी स्टालेनबर्ग, निकोल फाल्टम (विकेट कीपर), सारा कोयटे, मिल्ली इलिंगवर्थ, सारा कैनेडी, जॉर्जिया प्रेस्टिज

Share Now

\