पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- Shreyas Iyer भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

बता दें कि अय्यर की कप्‍तानी में आईपीएल 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम फाइनल में पहुंची थी. यह पहला मौका था जब दिल्‍ली की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. फिर अय्यर आईपीएल 2021 से पहले चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी तरफ से संभाला.

श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. हॉग ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और कहा कि वो भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं. इंजरी से वापसी के बाद भी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. IPL 2021, RCB vs CSK: विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

ब्रैड हॉग ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया की मेन टीम में श्रेयस का चयन नहीं हुआ है. इसको लेकर वो काफी दबाव में थे और इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। श्रेयस ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की उससे मुझे एक बात पता चलती है कि वो टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान बन सकते हैं. उन्होंने अपने गेम पर ध्यान फोकस किया हैं. श्रेयस ज्यादा दूर का नहीं सोचते हैं और केवल अपने रूटीन पर ध्यान देते हैं.

श्रेयस को इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी. अप्रैल में अय्यर के कंधे की सर्जरी हुई थी. चोट के कारण ही श्रेयस आईपीएल के पहले हिस्से में भी नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था.

बता दें कि अय्यर की कप्‍तानी में आईपीएल 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम फाइनल में पहुंची थी. यह पहला मौका था जब दिल्‍ली की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. फिर अय्यर आईपीएल 2021 से पहले चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी तरफ से संभाला.

मैनेजमेंट अभी श्रेयस अय्यर को चोट से रिकवर करने के लिए और समय देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने ऋषभ पंत को आईपीएल के दूसरे चरण में भी उन्हें ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. इस सीजन के बाकी मैचों के लिए कप्तान का बदलाव नहीं किया जाएगा.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में श्रेयस अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में 14 अंक लेकर टॉप पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

\