Bhuvneshwar Kumar Injury Update, India vs Pakistan ICC CWC 2019: भुवनेश्वर कुमार भारत-पाक मैच से हुए बाहर
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: File Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप का अहम मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए हैं. ख़बरों के अनुसार कुमार के मांसपेशी में खिंचाव आ गया है. उनकी चोट पर आधिकारिक अपडेट आ गया है. भुवी इस मैच मसे बाहर हो गए है. वो मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. भुवनेश्वर कुमार ने 2.4 ओवर फेंके जिसमें 8 रन दिए. उन्होंने इमाम उल हक़ को काफी परेशान भी किया. उनकी गेंदों को हक़ पढ़ नहीं पा रहे थे.

बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहली बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77 ) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने 337 का विशाल स्कोर बनाया. इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए. रोहित और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे अधिक 136 रनों की साझेदारी कर बरसों पुराना रिकार्ड ध्वस्त किया.

बता दें कि विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है. भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है. उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था.