PAK vs NZ 2025, Bay Oval Pitch Stats & Records: न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान माउंट माउंगानुई वनडे से पहले जानें बे ओवल की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 30 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. यह मैदान न्यूजीलैंड के प्रमुख क्रिकेट स्थलों में से एक है, जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होते हैं.

बे ओवल, माउंट माउंगानुई(Credit: X/@BCCI)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Stats: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 05 अप्रैल(शनिवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 AM से खेला जाएगा. ब्लेक पार्क की स्थापना 1950 के दशक में हुई थी और यह नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स द्वारा 1987/88 से 2001/02 तक लिस्ट ए मैचों के लिए उपयोग किया गया. 1980 और 90 के दशक में यहां बड़ी भीड़ वनडे मैचों का लुत्फ उठाने आती थी. यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में पाकिस्तान बचा पाएगी लाज या न्यूज़ीलैंड करेगी क्लीन स्वीप? मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

दिसंबर 1998 में न्यूज़ीलैंड ए और पाकिस्तान ए के बीच दो मुकाबले यहां खेले गए. बे ओवल का निर्माण इसी स्थल पर 2005 में शुरू हुआ और 2008-09 में पहली पुरुष सीनियर टीम का मैच हुआ. जनवरी 2014 में यहां पहला वनडे खेला गया और तब से यह न्यूज़ीलैंड की पुरुष और महिला टीमों के लिए प्रमुख स्थल बना हुआ है.

माउंट माउंगानुई के बे ओवल का रिकार्ड्स और आकड़ें(Bay Oval Pitch Stats & Records)

कुल मैच: माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 30 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. यह मैदान न्यूजीलैंड के प्रमुख क्रिकेट स्थलों में से एक है, जहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होते हैं.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की जीत: इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड 14 जीत के साथ मिला-जुला रहा है. इसका मतलब है कि अगर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती है, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा स्कोर खड़ा करके जीत दर्ज कर सकती है.

पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों की जीत: पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, क्योंकि उन्होंने 16 बार जीत दर्ज की है. इससे पता चलता है कि इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान हो सकता है, खासकर अगर ओस या परिस्थितियां बल्लेबाजों के पक्ष में हों.

पहली पारी का औसत स्कोर: बे ओवल में वनडे क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन रहा है. इसका मतलब यह है कि यह मैदान हाई-स्कोरिंग नहीं है, लेकिन बल्लेबाज अगर धैर्य के साथ खेलें तो अच्छी साझेदारियां बना सकते हैं.

दूसरी पारी का औसत स्कोर:  जब टीमें लक्ष्य का पीछा करती हैं, तो उनका औसत स्कोर 214 रन होता है. यह दर्शाता है कि दूसरी पारी में रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर पिच धीमी हो जाए या स्पिनर्स को मदद मिलने लगे.

इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर: बे ओवल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवरों में 371/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इससे पता चलता है कि अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो, तो यहां बड़े स्कोर बनाए जा सकते हैं.

सबसे कम स्कोर: इस मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर 104 रन रहा है, जो न्यूजीलैंड महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ बनाए थे. यह दर्शाता है कि अगर पिच में स्विंग या स्पिनर्स को मदद मिलती है, तो बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक चेस: इस मैदान पर सबसे बड़ा सफलतापूर्वक पीछा किया गया स्कोर 300 रन रहा है, जो न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ हासिल किया था. इसका मतलब है कि अगर विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा हो, तो 300+ स्कोर का पीछा किया जा सकता है.

सबसे कम स्कोर डिफेंड: इस मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर जिसे बचाया गया है 140/9 रन, जो वेस्टइंडीज महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ डिफेंड किया था. इसका मतलब है कि पिच पर अगर गेंदबाजों को मदद मिले तो छोटे स्कोर को भी बचाया जा सकता है.

मोस्ट रन: बे ओवल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है. गप्टिल ने 2014 से 2022 के बीच 10 मैचों में 415 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 138 रन रहा. उन्होंने 41.50 की औसत और 83.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. गप्टिल ने इस मैदान पर 38 चौके और 13 छक्के लगाए, जिससे उनका आक्रामक खेल साफ झलकता है.

हाईएस्ट इनिंग: माउंट माउंगानुई में वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर श्रीलंका के थिसारा परेरा के नाम दर्ज है. उन्होंने 5 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 74 गेंदों में 140 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 189.18 रहा. परेरा की इस पारी ने श्रीलंकाई टीम को मज़बूती दी और यह वनडे इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक बनी.

मोस्ट विकेट: बे ओवल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम दर्ज है. उन्होंने 2014 से 2019 के बीच 8 मैचों में 16 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/43 रहा. बोल्ट ने कुल 457 गेंदें फेंकी और 5.59 की इकॉनमी रेट से 426 रन देकर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

बेस्ट बोलिंग फिगर: बे ओवल में वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के नाम है. उन्होंने 5 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनकी 4.00 की इकॉनमी रेट और एक मेडन ओवर ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया.

Share Now

Tags

Bay Oval Bay Oval Cricket Ground Bay Oval history Bay Oval most runs Bay Oval ODI records Bay Oval pitch records Bay Oval Statistics Bay Oval wickets Blake Park New Zealand Cricket World Cup Qualifier Mount Maunganui Mount Maunganui Cricket New Zealand New Zealand Cricket Stadium New Zealand Domestic Cricket new zealand national cricket team new zealand national cricket team vs pakistan national cricket team New Zealand vs Pakistan NZ vs PAK NZ vs PAK 2025 NZ vs PAK 2025 Preview NZ vs PAK 3rd ODI 2025 NZ vs PAK 3rd ODI 2025 Preview NZ vs PAK Key Players NZ vs PAK Key Players To Watch Out NZ vs PAK Mini Battle ODI Series One Day International New Zealand Bay Oval Records PAK vs NZ Head to Head Records PAK VS NZ head-to-head Pakistan Pakistan national cricket team pakistan vs new Zealand pakistan vs new zealand 3rd odi match Pakistan vs New Zealand details Pakistan vs New Zealand head to head records Pakistan vs New Zealand mini battle Pakistan vs New Zealand streaming क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर ट्यून-अप न्यूजीलैंड न्यूज़ीलैंड क्रिकेट स्टेडियम न्यूज़ीलैंड घरेलू क्रिकेट न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा वनडे मैच पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बे ओवल बे ओवल इतिहास बे ओवल का पिच रिकॉर्ड्स बे ओवल के आंकड़े बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड बे ओवल में आकड़ें बे ओवल मोस्ट रन बे ओवल वनडे रिकॉर्ड बे ओवल विकेट ब्लेक पार्क न्यूज़ीलैंड माउंट माउंगानुई माउंट माउंगानुई क्रिकेट वनडे इंटरनेशनल न्यूज़ीलैंड बे ओवल का रिकार्ड्स वनडे सीरीज

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\