BCCI प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल मैच के समय में बदलाव नहीं, मुंबई में खेला जाएगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में खेला जायेगा और संचालन परिषद ने सोमवार को फैसला किया कि लीग के मैच साढे सात नहीं बल्कि हमेशा की तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगे . बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा

सौरव गांगुली (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 24 मई को मुंबई में खेला जायेगा और संचालन परिषद ने सोमवार को फैसला किया कि लीग के मैच साढे सात नहीं बल्कि हमेशा की तरह रात आठ बजे से ही शुरू होंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगा . गांगुली ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा ,‘ आईपीएल के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है . पहले की तरह ही ये रात आठ बजे से शुरू होंगे.  साढे सात बजे मैच कराने पर बात हुई लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है .’’उन्होंने कहा ,‘‘ इस बार सिर्फ पांच ही मैच डबल हेडर (शाम चार और रात आठ बजे से) होंगे. फाइनल मुंबई में खेला जायेगा.

पहली बार ‘कनकशन’ स्थानापन्न खिलाड़ी और ‘तीसरा अंपायर नोबाल‘ भी पहली बार आईपीएल में शुरू किया जायेगा.पिछले कुछ अर्से से क्रिकेटरों के बल्लेबाजी करते समय चोटिल होने की घटनायें बढी है. पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में भी इससे जुड़े नये नियम लागू किये गए. एशेज टेस्ट के पांचवें दिन इसी नियम के तहत मार्नस लाबुशेन को स्टीव स्मिथ की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में उतारा गया . अब मैदानी अंपायरों की जगह नोबाल पर फैसला तीसरा अंपायर लेगा.भारत और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला के दौरान यह प्रयोग किया गया था. यह भी पढ़े: IPL 2020: आईपीएल का 24 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे सभी मैच

वहीं बीसीसीआई एक चैरिटी के लिये आईपीएल शुरू होने से पहले सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच एक ‘आल स्टार मैच’ करायेगा . गांगुली ने कहा ,‘‘ यह आईपीएल शुरू होने से तीन दिन पहले आईपीएल आलस्टार मैच होगा . यह मैच अहमदाबाद में नहीं होगा क्योंकि अभी वह स्टेडियम तैयार नहीं है. हमने अभी तय नहीं किया है कि चैरिटी किसे की जायेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: बारिश से प्रभावित मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने DLS मेथड से न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Vijay Hazare Trophy 2024–25 Live Streaming: विजय हजारे ट्रॉफी में दिग्गजों से सजी डोमेस्टिक टीमें बिखेरेगी जलवा, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

ZIM vs AFG 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

ZIM vs AFG 3rd ODI 2024 Mini Battle: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच मिनी बैटल्स से तय होगा मुकाबले का रुख, जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

\