Bangladesh Announces Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास को मिली कमान; देखें पूरा स्क्वॉड

बांग्लादेश का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को खेला जाएगा. आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता. बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी से अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है. हालांकि इस पर आईसीसी का जवाब नहीं आया है.

Bangladesh Announce Squad For T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के शेड्यूल का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा. वहीं 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार 2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट का का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. इस 'महाकुंभ' में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. इटली की टी पहली बार ये टूर्नामेंट खेलेगी. सभी टीमों को 5-5 के ग्रुप (ग्रुप-A, B, C, D) में बांटा गया है. भारत के ग्रुप-A में पाकिस्तान के अलावा नामीबिया, अमेरिका (USA)और नीदरलैंड होंगे. पहले दिन यानी 7 फरवरी को 3 मुकाबले खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें:  How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी गई है. बांग्लादेश की बल्लेबाजी लिटन दास के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी. टीम के बल्लेबाजी क्रम को तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन भी मजबूत करेंगे. गेंदबाजी की अगुआई अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद करेंगे. महेदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन भी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाएंगे. बांग्लादेश को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान:

विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को 5-5 की संख्या में 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें 21 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के सुपर एट चरण में जाएंगी. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक होना है. यह विश्व कप का दसवां संस्करण है. बांग्लादेश ने अब तक खेले गए सभी टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक सेमी-फाइनल या उससे आगे नहीं पहुंची है.

बांग्लादेश का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को खेला जाएगा. आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए भारत नहीं भेजना चाहता. बांग्लादेश बोर्ड ने आईसीसी से अपने सभी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है. हालांकि इस पर आईसीसी का जवाब नहीं आया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम: लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद सैफ हसन, एमडी तौहीद ह्रदय, एमडी शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, एमडी रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, एमडी मुस्तफिजुर रहमान, एमडी तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, एमडी शैफ उद्दीन, एमडी शोरीफुल इस्लाम.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\