Ban vs Aus T20 Series 2021: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मुकाबले में हराकर रचा इतिहास, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच गंवा बैठी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ढाका (Dhaka) के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Sher-e-Bangla National Stadium) में खेले गए तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हराकर एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया हैं. बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज (T20 Series) में जीती है. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज़ भी 3-0 से अपने नाम कर ली. इससे पहले बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहले और दूसरे टी20 में करारी शिकस्त दी थीं.  ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली

बता दें कि बांग्लादेश ने पहली बार किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में हराया है. ऑस्ट्रेलिया को पिछली पांच टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. 2020 से अबतक ऑस्ट्रेलिया ने पांचों टी20 सीरीज खेली है और सब में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच गंवा बैठी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा शाकिब अल हसन और नुसुम अहमद को एक-एक सफलता मिली.

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान महमदुल्लाह ने 52 रन बनाए और उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें  मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले नाथन एलिस ने अपने चौथे ओवर के अंतिम तीन गेंदों पर महमुदुल्लाह, मुस्ताफिजुर और मेहदी हसन को आउट कर इतिहास रच दिया. डेब्यू टी20 में हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं. बांग्लादेश ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा.

Share Now

\