IND vs AUS 1st Test 2024: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी चौकड़ी ने रचा इतिहास, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन ने एक साथ बनाया कमाल का रिकॉर्ड
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की इस चौकड़ी ने इतिहास रचते हुए 500 टेस्ट विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. ये पहला मौका है जब एक साथ खेलने वाले चार गेंदबाजों ने इतने विकेट हासिल किए हैं.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के ऑप्टस स्टेडियम(Optus Stadium) में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल ने थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले ने उनकी पारी समाप्त कर दी. ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद भारतीय टीम गहरे संकट में है. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट में सफलता का मुख्य कारण उनकी खतरनाक गेंदबाजी चौकड़ी है, जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड शामिल हैं. ये गेंदबाज न केवल अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रहा है कमाल का टेस्ट रिकॉर्ड, भारतीय स्टार बल्लेबाज के आंकड़ों पर डाले एक नज़र
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाए रखा. भारतीय टीम के शीर्ष क्रम को सस्ते में समेटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
500 विकेट का ऐतिहासिक कीर्तिमान
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की इस चौकड़ी ने इतिहास रचते हुए 500 टेस्ट विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया. ये पहला मौका है जब एक साथ खेलने वाले चार गेंदबाजों ने इतने विकेट हासिल किए हैं.
- पैट कमिंस: 130 विकेट
- मिचेल स्टार्क: 124 विकेट
- जोश हेजलवुड: 124 विकेट
- नाथन लायन: 122 विकेट
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और मोईन अली की चौकड़ी 415 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है. नाथन लायन के नाम कुल 530 विकेट (130 मैचों में), मिचेल स्टार्क के नाम 360 विकेट (90 मैचों में), जोश हेजलवुड के नाम 275 विकेट (71 मैचों में) और पैट कमिंस के नाम 269 विकेट (63 मैचों में) हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धार और भारतीय बल्लेबाजों की कमजोर शुरुआत ने मैच को एकतरफा बना दिया है.