Australia Women's National Cricket Team vs England Women's National Cricket Team Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 12 जनवरी(रविवार) को सिडनी(Sydney) के नॉर्थ सिडनी ओवल(North Sydney Oval) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम को 204 रनों पर ऑलआउट कर दिया. नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों की दरकार होगी. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिला से भिड़ेगी इंग्लैंड महिला टीम, यहां जानें कब, कहां कैसे देखें लाइव प्रसारण
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. मेघन शट और किम गर्थ की जोड़ी ने शुरुआती ओवरों में दबाव बनाए रखा. तीसरे ओवर में ही माया बूचियर (9) का विकेट गिर गया, जिन्हें किम गर्थ ने एलिसा हीली के हाथों कैच कराया. इसके बाद टैमसिन ब्यूमोंट (13) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकीं और एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर किम गर्थ को कैच थमा बैठीं.
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (39) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी एश्ले गार्डनर की गेंद पर एलीस पेरी के हाथों कैच आउट हो गईं. नेट सिवर-ब्रंट (19) और डैनी व्याट-हॉज (38) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी. एमी जोन्स (31) ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन अलाना किंग की गेंद पर कैच एंड बोल्ड हो गईं. आखिरी ओवरों में भी कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 43.1 ओवर में 204 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.1 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. किम गर्थ और एनाबेल सदरलैंड ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. अलाना किंग और डार्सी ब्राउन ने भी एक-एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला मैच का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की टीम का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण नहीं लग रहा है, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा. मैच के दूसरे भाग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज किस प्रकार जवाब देते हैं, यह देखना बाकी है। सीरीज का यह पहला मुकाबला है और दोनों टीमों के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का यह एक अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी वापसी करने में सक्षम है.