Australia Women vs Pakistan Women, 14th Match Key Players: ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल की राह आसान करने उतरेगी पाकिस्तान की टीम, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और वह ग्रुप ए में पहले पायदान पर है. बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड और मेगन स्कुट ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट के हार के बाद ग्रुप ए में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

पाकिस्तान महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia Women's National Cricket Team vs Pakistan Women's National Cricket Team: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की कमान निदा डार (Nida Dar) के हाथों में सौंपी जा सकती हैं. पिता के देहांत के बाद पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा का घर लौट गई है. उनके गैर मौजूदगी में निदा डार टीम की कमान संभालेगी. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. AUS W vs PAK W Dream11 Team Prediction: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 2024 ICC Women's T20 World Cup मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और वह ग्रुप ए में पहले पायदान पर है. बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड और मेगन स्कुट ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट के हार के बाद ग्रुप ए में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच अब कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम को निराशा ही हाथ लगी हैं. आकंड़ों से साफ जाहिर होता हैं कि ऑस्ट्रेलिया के टीम का पड़ला भारी हैं.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

बेथ मूनी: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी शानदार फॉर्म में है. अभी तक बेथ मूनी अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बना चुकी है. पिछले मैच में भी बेथ मूनी ने 40 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में बेथ मूनी अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

मेगन स्कुट: मेगन स्कुट ऑस्ट्रेलिया की काफी अनुभवी गेंदबाज है. मेगन स्कुट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. पिछले मैच में भी मेगन स्कुट ने 3 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में मेगन स्कुट अपनी गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कमर तोड़ सकती हैं.

एलिस पेरी: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया हैं. आज के मुकाबले में भी एलिस पेरी अपने बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीनें छुड़ा सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एशले गार्डनर, एलीस पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट.

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फ़िरोज़ा, निदा डार (कप्तान), सिदरा अमीन, डायना बेग, आलिया रियाज़, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.

Share Now

संबंधित खबरें

\