Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच पहली पारी में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई है.

AUS vs IND (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर को पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस बीच पहली पारी में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर सिमट गई है. भारतीय टीम की ओर से नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और 1 छक्के जड़े. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन, केएल राहुल 74 गेंद में 26 रन, विराट कोहली 12 गेंद में 5 रन, ध्रुव जुरेल 20 गेंद में 11 रन, वाशिंगटन सुंदर 15 गेंद में 4 रन, हर्षित राणा 5 गेंद में 7 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए. यह भी पढें: Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Live Score Update: 144 रन पर गिरा टीम इंडिया का नौवां विकेट, जसप्रीत बुमराह 8 रन बनाकर आउट

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 13 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिशेल मार्श को दो-दो विकेट मिले. फिलहाल मेजबान टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बनाई है. हालांकि टीम इंडिया को मैच वापसी करनी है तो ऑस्ट्रेलिया 150 रन के पहले रोकना होगा.

150 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 विकेट

बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा, जो की इतना आसान नहीं होगा. हालांकि अगर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है, तो भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे.

Share Now

Tags

AUS vs IND aus vs ind 1st test aus vs ind 1st test 2024 aus vs ind live aus vs ind test AUS बनाम IND aus बनाम ind लाइव australia national cricket team Australia national cricket team vs Indian national cricket team Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Day 1 Scorecard Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 1st Test 2024 Scorecard Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team Scorecard Australia vs India Australia vs India 1st Test 2024 Day 1 Scorecard australian men’s cricket team vs india national cricket team match scorecard australian men’s cricket team vs india national cricket team timeline bgt cricket bgt live bgt live score bgt score bgt streaming in india bgt timing Cricbuzz cricket score Disney Plus Hotstar Disney+ Hotstar hotstar in vs aus Ind ind v aus Ind va Aus ind vs IND VS AU IND vs AUS Ind vs Aus 1st Test ind vs aus 1st test 2024 ind vs aus 1st test playing 11 ind vs aus 1st test squad ind vs aus bgt Ind vs Aus Live Ind vs Aus live score ind vs aus test live ind vs aus test live streaming IND vs AUS Test Series ind vs australia india at australia India v/s Australia india versus australia 1st test live score India vs Australia 1st Test india vs australia 1st test 2024 india vs australia 1st test 2024 scorecard india vs australia 1st test live India vs Australia 1st test live score india vs australia 1st test live streaming india vs australia 1st test match 2024 india vs australia 1st test match live score india vs australia bgt India vs Australia Live India vs Australia Live Streaming india vs australia perth test India vs Australia test India vs Australia Test Series India vs Australia Test Series 2024 India-Australia match India-Australia test match Indian national cricket team KL Rahul live cricket LIVE CRICKET SCORE Live Score Marnus Labuschagne Mitchell Starc Mohammed Siraj New Zealand vs Australia Sports Star Sports Steve Smith Virat Kohli Where to Watch IND vs AUS अभिमन्यु ईश्वरन इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत केएल राहुल खेल नीतीश कुमार रेड्डी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम हर्षित राणा

\