भारत के इन 3 बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए लगाया है अर्धशतक

देश से बाहर विदेशी जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना हर किसी युवा बल्लेबाज के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इन विकट परिस्थितियों में भी देश के कई खिलाड़ियों ने देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए काफी उम्दा प्रदर्शन किया है. मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबान टीम एक साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है.

मयंक अग्रवाल (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 18 जनवरी: देश से बाहर विदेशी जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना हर किसी युवा बल्लेबाज के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इन विकट परिस्थितियों में भी देश के कई खिलाड़ियों ने देश से बाहर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए काफी उम्दा प्रदर्शन किया है. मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबान टीम एक साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है. इस टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं आखिरी मुकाबले में देश के कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बात करें देश के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज करते हुए पहली पारी में ही अर्धशतक जड़ा है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

दत्तु फड़कर (Dattu Phadkar):

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी दत्तु फड़कर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज 12 दिसंबर 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में किया. फड़कर ने मेजबान टीम के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. फड़कर ने अपनी इस उम्दा बल्लेबाजी कर दौरान 97 गेंदों का सामना किया.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: वॉशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में 3 विकेट और अर्धशतक जड़ने वाले बनें दूसरे भारतीय खिलाड़ी

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal):

टीम इंडिया के मौजूदा होनहार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में किया. अग्रवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अग्रवाल ने इस अपनी इस शानदार पारी के दौरान 10 चौके लगाए.

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar):

चोटिल रविचंद्रन अश्विन की जगह ब्रिस्बेन टेस्ट में शामिल किए गए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है. सुंदर ने देश के लिए चौथे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी अपना जौहर दिखाया. सुंदर ने देश के लिए पहली पारी में 144 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन की गई ये दो बड़ी गलतियां टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से पहले वाशिंगटन सुंदर देश के वनडे और T20 क्रिकेट खेल चुके हैं. सुंदर ने देश के लिए एक वनडे मैच खेलते हुए एक सफलता प्राप्त की है. जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 26 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 21 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\