Australia Squad For Word Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का ऐलान, युवा स्पिनर को नहीं मिली जगाह
Australia Team (Photo Credit: Cricket Australia/Twitter)

मेलबर्न, 6 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की अस्थायी टीम की घोषणा कर दी है जिसमें पैट कमिंस टीम के कप्तान हैं और सीन एबॉट को भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस प्रमुख आयोजन के लिए पहली बार टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने 18 खिलाड़ियों की प्रारंभिक वनडे टीम चुनी थी. लेकिन, बुधवार को इसे घटाकर 15 कर दिया गया. मेगा-इवेंट के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

इस टीम में ऑलराउंडर आरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नाथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा जैसे खिलाड़ियों की तिकड़ी शामिल नहीं है. चयनकर्ताओं ने उनके अंतिम 15 में अनुभवी खिलाड़ियों को चुना है। वहीं, टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन भी इस टीम में शामिल नहीं है.

शीर्ष क्रम में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड हो सकते हैं. कैमरून ग्रीन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल चार ऑलराउंडरों के रूप में शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, एश्टन एगर और एबॉट, जो मुख्य रूप से फ्रंटलाइन गेंदबाज हैं, बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं.

एबॉट ने नाथन एलिस की प्रतिस्पर्धा को पछाड़ते हुए कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड की मजबूत तिकड़ी के बाद चौथा तेज गेंदबाजी स्थान हासिल किया. एलेक्स कैरी और जोश इंगलिस, टीम में दो कीपर हैं. 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में पिछले विश्व कप में सराहनीय प्रदर्शन करने के बाद कैरी पहली पसंद के रूप में टीम में शामिल हुए हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट कर दिया कि 15 ख‍िलाड़‍ियों की जो ल‍िस्ट है वो प्रोव‍िजनल स्क्वॉड है.फाइनल 15 खिलाड़ियों वाली टीम की पुष्टि इस महीने के अंत में 28 सितंबर को की जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा.