Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का बड़ा बयान, कहा- आरोन फिंच की अनुपस्थिति में जो कप्तान बनेगा उसका समर्थन करेंगे

टीम के पास विकल्प के रूप में एलेक्स कैरी हैं जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तानी का जिम्मा संभाला था. अन्य विकल्पों में जोश हेजलवुड, मोएसेस हेनरिक्स और मिशेल मार्श हैं. स्टार्क ने कहा, "यह एक मजेदार सवाल है. हमारे पास कैरी, हेजलवुड हैं और मैथ्यू वेड भी हैं वो पहले कप्तानी कर चुके हैं. मोएसेस भी पहले कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं."

मिशेल स्टार्क (Photo Credits: Getty Images)

बारबाडोस: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) का कहना है कि अगर नियमित कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह जो कप्तान बनेगा टीम उसका समर्थन करेगी. फिंच को विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 (T20) मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी और उनका वनडे सीरीज (ODI Series) में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. इस बारे में भी सवाल उठ रहे हैं कि फिंच की अनुपस्थिति में किसे कप्तान बनाया जाएगा. Australia Team Selection: WI और Ban दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर

टीम के पास विकल्प के रूप में एलेक्स कैरी हैं जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तानी का जिम्मा संभाला था. अन्य विकल्पों में जोश हेजलवुड, मोएसेस हेनरिक्स और मिशेल मार्श हैं. स्टार्क ने कहा, "यह एक मजेदार सवाल है. हमारे पास कैरी, हेजलवुड हैं और मैथ्यू वेड भी हैं वो पहले कप्तानी कर चुके हैं. मोएसेस भी पहले कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं."

उन्होंने कहा, "वेड ने पहले कहा था कि अगर खिलाड़ियों को पता हो कि उनकी भूमिका क्या है तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करना आसान हो जाता है. अगर फिंच वनडे सीरीज में शामिल नहीं हुए तो मुझे यकीन है कि जो भी उनकी जगह कप्तान बनेगा वो अच्छा करेगा और हम सभी उनके साथ होंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

Will Virat Kohli Be Banned? क्या सैम कॉन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर लगेगा बैन या जुर्माना? जानें क्या कहते हैं ICC के नियम

IND vs AUS 4th Test 2024 Day 1 Scorecard, Tea Break: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 176 रन, सैम कॉन्स्टास, उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक, जडेजा, बुमराह ने दिलाई 1-1 सफलता

ICC WTC 2023- 25 Final: जानें क्यों भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस करेंगे दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत की दुआ? बॉक्सिंग डे मैच का परिणाम तय करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की कहानी!

What Is The Boxing Day Test? क्या हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट और इसका इतिहास, मेलबर्न में ही क्यों खेला जाता है मुकाबला, यहां जानें क्रिकेट की ऐतिहासिक परंपरा और इसके पीछे की कहानी

\