India Champions vs Australia Champions Dream11 Team Prediction: इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का 10वां मुकाबला 26 जुलाई 2025 (शनिवार) को लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Ground) में खेला जाएगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में इंडिया चैम्पियंस की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है. युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट की अंक तालिका में सबसे नीचे है और अब उन्हें हर हाल में जीत की जरूरत है. उनका अगला मुकाबला ब्रेट ली की ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा और यह मैच टीम इंडिया के लिए "करो या मरो" जैसा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी विरोध के चलते वह रद्द कर दिया गया. इसके बाद भारतीय टीम को एबी डिविलियर्स की साउथ अफ्रीका चैम्पियंस से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 10वें मुकाबले से पहले भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
अब भारत को अपने अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं, और अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इन दोनों मैचों में जीत बेहद जरूरी हो जाती है. रविवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, ऐसे में यह साफ है कि अगले दो मैच टीम इंडिया की किस्मत तय करेंगे. फैन्स को एक बार फिर युवराज, रैना, गंभीर और हरभजन जैसे दिग्गजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी ताकि भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी जगह बना सके.
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 10वें मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया चैंपियंस: रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, पीयूष चावला, विनय कुमार
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: शॉन मार्श, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, बेन डंक (विकेट कीपर), कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, डैनियल क्रिश्चियन, नाथन कूल्टर-नाइल, स्टीव ओ'कीफ, ब्रेट ली (कप्तान), पीटर सिडल
INDC बनाम AUSC डब्ल्यूसीएल 2025 के 10वें मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: विकेटकीपर- बेन डंक(AUSC) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस मैच की फैंटेसी टीम में विकेट-कीपर के रूप में लिया जा सकता है.
INDC बनाम AUSC डब्ल्यूसीएल 2025 के 10वें मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: बल्लेबाज़- क्रिस लिन(AUSC), सुरेश रैना(INDC) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस मैच की फैंटेसी टीम में बल्लेबाज के तौर पर जोड़ सकते हैं.
INDC बनाम AUSC डब्ल्यूसीएल 2025 के 10वें मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर- यूसुफ पठान(INDC), डार्सी शॉर्ट(AUSC), स्टुअर्ट बिन्नी(INDC), इरफान पठान(INDC) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस मैच की फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर हो सकती हैं.
INDC बनाम AUSC डब्ल्यूसीएल 2025 के 10वें मैच की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: गेंदबाज़- ब्रेट ली(AUSC), पीटर सिडल(AUSC), नाथन कूल्टर-नाइल(AUSC), पीयूष चावला(INDC) को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस मैच की फैंटेसी टीम में गेंदबाजी आक्रमण संभाल सकती हैं.
INDC बनाम AUSC डब्ल्यूसीएल 2025 के 10वें मैच की ड्रीम11 टीम लाइन-अप: बेन डंक(AUSC), क्रिस लिन(AUSC), सुरेश रैना(INDC), यूसुफ पठान(INDC), डार्सी शॉर्ट(AUSC), स्टुअर्ट बिन्नी(INDC), इरफान पठान(INDC), ब्रेट ली(AUSC), पीटर सिडल(AUSC), नाथन कूल्टर-नाइल(AUSC), पीयूष चावला(INDC)
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम भारतीय चैंपियंस वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 10वें मुकाबले की ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के कप्तान के रूप में क्रिस लिन(AUSC) को जबकि यूसुफ पठान(INDC) को उप-कप्तान के रूप में चुना जा सकता है.













QuickLY