AUS W vs IND W 1st ODI 2024 Live Streaming: आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo credit: X @BCCIWomen)

Australia Women's National Cricket Team vs Indian Women's National Cricket Team 1st ODI 2024 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 5 दिसंबर गुरुवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिसबेन(Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड(Allan Border Field) में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य 50 ओवर के मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ना है, जिसने उन्हें आखिरी बार 2021 में हराया था. महिला टी 20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, भारत ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड पर 2-1 से श्रृंखला जीत के साथ वापसी की. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर में ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया की नजरें पहले वनडे में भारत को हराकर सीरीज पर 1-0 बढ़त हासिल करना होगा. यह भी पढें: Zimbabwe vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming: आज जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला के बीच पहला वनडे मैच आज 5 दिसंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:50 बजे ब्रिसबेन(Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला के बीच पहला वनडे मैच कहां देखें?

बता दें की भारत मे टीवी चैनल पर ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर होगा। जबकि सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मैच के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी (डब्ल्यू), जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ (सी), फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ

भारतीय महिला टीम: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, तेजल हसब्निस, उमा छेत्री, हरलीन देयोल