AUS vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में डेविड वॉर्नर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये पहले टी20 मुकाबले में डेविड वार्नर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 बनाए और इसके साथ ही इन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं. इस रिकॉर्ड में वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ कर आगे निकल चुके हैं.
कोलंबो: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. Mithali Raj Retirement: टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने किया संन्यास का ऐलान, आंकड़ों पर एक नजर
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये पहले टी20 मुकाबले में डेविड वार्नर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 बनाए और इसके साथ ही इन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया हैं. इस रिकॉर्ड में वह टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ कर आगे निकल चुके हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में डेविड वार्नर ने टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के खिलाफ लगातार अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ यह डेविड वार्नर का लगातार पांचवा अर्धशतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही टीम के लिए लगातार अर्धशतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. इसी के साथ वॉर्नर ने टीम इंडिया के विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक ही टीम के लिए लगातार 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. मंगलवार को खेले गए टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ डेविड वार्नर ने अर्धशतक जड़कर विराट कोहली को पछाड़कर आगे निकल चुके हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ 4-4 अर्धशकत जड़े हैं. इसके अलावा आयरलैंड के पॉल स्टरलिंग ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 बार अर्धशतक जड़ चुके हैं.
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 128 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 3और जोश हैजेलवुड ने 4 विकेट चटकाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 14वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरॉन फिंच ने 40 गेंदों में 61 रन और डेविड वार्नर ने 44 गेंदों में 70 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा.