AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
पाकिस्तान साल 2009 में चैंपियन रह चुका है और अब उसकी नजर दूसरे खिताब पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर भी दूसरी मर्तबा फाइनल में एंट्री करने पर होगी. पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. पाकिस्तान ने ग्रुप बी में अपने सभी पांचों मैच जीते थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में एक मैच में हार मिली और उसने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. आज टी20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. आज हो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वो 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021: सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, शोएब मलिक-मोहम्मद रिजवान को हुआ फ्लू
पाकिस्तान साल 2009 में चैंपियन रह चुका है और अब उसकी नजर दूसरे खिताब पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर भी दूसरी मर्तबा फाइनल में एंट्री करने पर होगी. पाकिस्तान अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. पाकिस्तान ने ग्रुप बी में अपने सभी पांचों मैच जीते थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप ए में एक मैच में हार मिली और उसने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ खतरनाक साबित हो सकते हैं. हसन अली भी बढ़िया फॉर्म में हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. आज के मैच में ओस की अहम भूमिका हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में अपने पिछले 16 टी20 मैच जीते हैं.
बाबर आजम को 2,500 T20I रन पूरे करने वाले दूसरे पाकिस्तानी और सातवें खिलाड़ी बनने के लिए 32 रनों की जरूरत है.
शोएब मलिक को T20I में 200 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत हैं.
आरोन फिंच को 10,000 टी20 रन पूरे करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और छठे खिलाड़ी बनने के लिए 25 रनों की जरूरत है.
ग्लेन मैक्सवेल को टी20I में 100 छक्के पूरे करने वाले एरोन फिंच के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बनने के लिए बाड़ पर सात छक्के की जरूरत है.
हसन अली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.
मैथ्यू वेड टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से 24 रन दूर हैं.
डेविड वॉर्नर को टी20 क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने के लिए दो कैच की जरूरत है.
दूसरा सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगा. इसके बाद दोनों सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमें 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ खिताबी मुकाबले में दुबई में टकराएंगी.