AUS vs ENG 2nd Test: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

लाबुस्चागने ने पहली पारी में 103 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने पांच लेकर टीम को मजबूती प्रदान की. जिससे अन्य गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था.

ऑस्ट्रेलिया टीम (Photo Credits: Twitter)

एडिलेड: तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) (42 रन पर 5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को 275 रन से करारी शिकस्त दी. एडिलेड के ओवल मैदान पर खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Test) मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड की टीम 468 रनों के लक्ष्य के जवाब में 192 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. मार्नस लाबुस्चागने (Marnus Labuschagne) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन आफ द मैच' का पुरस्कार मिला. AUS vs ENG 2nd Test: आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब, चौथे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 82 रन बनाए

लाबुस्चागने ने पहली पारी में 103 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने पांच लेकर टीम को मजबूती प्रदान की. जिससे अन्य गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से दूसरी पारी में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की. बटलर ने काफी देर तक एक छोर को संभाले रखा, लेकिन टीम को इसका खास फायदा नहीं हुआ. उन्होंने 207 गेंदों का सामने करते हुए 26 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने केवल 2 चौके लगाए. क्रिस वोक्स 44 रन बनाकर पारी के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जमाए. दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई.

दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा. दूसरी पारी में तो पहली पारी के मुकाबले और भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. बटलर और वोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. हसीब हमीद (शून्य), डेविड मलान (20 रन), कप्तान जो रूट (24 रन), बेन स्टोक्स (12 रन), ओली पोप (4 रन), ओली रॉबिन्सन (8 रन) और जेम्स एंडरसन (2 रन) ने निराश किया. स्टुअर्ट ब्रोड 9 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर रोरी बर्न्‍स ने 34 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भारी हो गया है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच मेजबान देश ने लगभग एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच में भी कंगारूओं ने लगभग एकतरफा तरीके से ही जीता है. एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया ने 150.4 ओवर में 473/9 (पारी घोषित) और 61 ओवर में 230/9 (पारी घोषित) ने इंग्लैंड को 84.1 ओवर में 236 और 113.1 ओवर में 192 ऑल आउट (रोरी बर्न्‍स 34, क्रिस वोक्स 44; झाय रिचर्डसन 5/42, मिशेल स्टार्क 2/43) को 275 रन से हराया।

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम आयरलैंड महिला दूसरे वनडे मुकाबले ये खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

PSL 2025 Full Squad: आईपीएल मेगा ऑक्शन में मिला धोखा तो पीएसएल ड्राफ्ट ने लपका मौका! पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में ये खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, देखें सभी टीमों का फुल स्क्वाड

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, जानें कौन किसे करेगा चित?

\