एशिया कप में क्रिकेट के गब्बर ने रच डाला इतिहास, ऐसा करनेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनें

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने एशिया कप में अपने बल्ले से आग उगलना शुरू कर दिया है. गब्बर ने एशिया कप के पहले ही मैच में नौसिखिये हांगकांग के खिलाफ 127 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया.

शिखर धवन (Photo Credit-Twitter)

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने एशिया कप में अपने बल्ले से आग उगलना शुरू कर दिया है. गब्बर ने एशिया कप के पहले ही मैच में नौसिखिये हांगकांग के खिलाफ 127 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर इस टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया. उसके बाद धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 40 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

गब्बर का जलवा पिछले मैच में सिर्फ बल्लेबाजी तक ही नहीं थमा, उन्होंने फिल्डिंग में भी कमाल करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. जी हां शिखर धवन ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ चार कैच लपके और इसके साथ ही एशिया कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना डाला. धवन इस टूर्नामेंट के 34 साल के इतिहास में पहले फील्डर हैं, जिन्होंने एक मैच में 4 कैच पकड़ें हैं.

यह भी पढ़े- क्रिकेट के बाद विराट कोहली करने जा रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू? इंटरनेट पर वायरल हुआ ये फिल्म पोस्टर

बांग्लादेश के खिलाफ धवन ने 3 कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर और एक कैच रवींद्र जडेजा की गेंद पर पकड़ा था. इसके साथ ही धवन ने 14 साल बाद वनडे में 4 कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके है. उनसे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने 2004 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था. क्रिकेट इतिहास में जोंटी रोड्स दुनिया के इकलौते फील्डर हैं जिन्होंने बतौर फील्डर एक वनडे मैच में 5 कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

एक पारी में 4 कैच लेने वाले सातवें भारतीय-

ओवरआल शिखर धवन भारत के सातवें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में चार कैच पकडे है. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसा कर चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\