Murder In Cricket Match: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार की शाम एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच हिंसक हो गया, जब एक बल्लेबाज ने गेंदबाज को मार डाला. हरगोविंद नमक बल्लेबाज क्रिकेट मैच में आउट हो गए क्योंकि स्पिनर सचिन ने खेल के दौरान उनका विकेट गिरा दिया. आउट होने से नाराज हरगोविंद ने सचिन की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात में हरगोविंद का भाई भी उसके साथ था. यह भी पढ़ें: तेलंगाना में क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से 37 वर्षीय खिलाड़ी की असामयिक मौत, लगातार बढ़ रही इस तरह की घटना
कानपुर के घाटमपुर इलाके में शाम करीब पांच बजे कुछ बच्चे क्रिकेट मैच खेलने के लिए एकत्र हुए थे. हरगोविंद ने सचिन पर आरोप लगाया और अपने भाई की मदद से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद फ्रेंडली मैच जल्द ही अराजक हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सचिन के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हरगोविंद व उसका भाई फरार हैं. सचिन के पिता से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने और परिवार ने घटना के बारे में बात करने से इनकार कर दिया.
वीडियो देखें:
कानपुर के घाटमपुर में सोमवार को बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। सचिन की बॉल पर हरगोविंद बोल्ड हो गया। नाराज़ हरगोविंद और बृजेश ने सचिन की ग्राउंड में ही गला दबाकर हत्या कर दी। @Kanpur #Cricket #Crime @NBTLucknow pic.twitter.com/0Qv03FADJ0
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) June 20, 2023
घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला के मुताबिक, दोनों आरोपी बंजारा समुदाय के हैं और आपस में रिश्तेदार हैं. सचिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह मैच 10 रुपए के लिए हो रहा था. कानपुर पुलिस के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपित हरगोविंद और बृजेश को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गईं हैं.