Adelaide Strikers Women vs Brisbane Heat Women, 1st Match Live Streaming In India: एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला और ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ और अमांडा जेड वेलिंगटन प्रमुख खिलाड़ी है. तो दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट की टीम ग्रेस हैरिस,जेस जोनासेन और नादिन डी क्लार्क के ऊपर निर्भर करती है. ब्रिस्बेन हीट ने भी पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रिस्बेन हीट की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.

एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला (Photo Credits: Fancode/Twitter)

Adelaide Strikers Women vs Brisbane Heat Women, 1st Match Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 (Womens Big Bash League 2024) के दसवें सीजन का आगाज कल यानी 27 अक्टूबर से हो रहा हैं. इस सीजन में इस साल 56 की जगह 40 मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला (Adelaide Strikers Women) बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला (Brisbane Heat Women) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड (Adelaide) के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 8:10 बजे से खेला जाएगा. यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण है. एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम पिछले सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा किया था है. एडिलेड स्ट्राइकर्स लगातार दो बार खिताब जीत चुकी है. Women's Big Bash League 2024 Full Schedule: कल से शुरू होगा महिला बिग बैश लीग का 10वां सीजन, इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला; यहां देखें पूरा शेड्यूल और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी

एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ और अमांडा जेड वेलिंगटन प्रमुख खिलाड़ी है. तो दूसरी तरफ ब्रिस्बेन हीट की टीम ग्रेस हैरिस,जेस जोनासेन और नादिन डी क्लार्क के ऊपर निर्भर करती है. ब्रिस्बेन हीट ने भी पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. ब्रिस्बेन हीट की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (ASW vs BHW Head To Head Record)

एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला ने आठ मुकाबले जीते हैं. जबकि ब्रिस्बेन हीट महिला टीम ने नौ मुकाबले अपने नाम किए हैं. आकंड़ों से पता चलता हैं कि दोनों टीमों के कांटे की टक्कर हुई हैं.

भारत में एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला का मुकाबला कब, कहा और कैसे देखें

एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच खेले जानें वाले पहले मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा सोनी लिव (SonyLiv) ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

एडिलेड स्ट्राइकर्स: केटी मैक, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ब्रिजेट पैटरसन (विकेट कीपर), मैडलिन पेन्ना, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, अमांडा जेड वेलिंगटन, जेम्मा बार्स्बी, डार्सी ब्राउन, ऐली जॉनस्टन, मेगन स्कट.

ब्रिस्बेन हीट: लॉरेन विनफील्ड हिल, जॉर्जिया रेडमेने (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, लौरा हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, शिखा पांडे, जेस जोनासेन (कप्तान), ग्रेस पार्सन्स, लुसी हैमिल्टन, निकोला हैनकॉक.

Share Now

\