Club World Cup 2025: रिवर प्लेट को 2-0 से हराकर ग्रुप-ई में शीर्ष पर पहुंची इंटर, दमदार प्रदर्शन से किया नॉकआउट की ओर कदम मजबूत

फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 में एफसी इंटरनेशनल मिलान ने रिवर प्लेट को 2-0 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है. ग्रुप-ई मुकाबले में जीत के साथ इंटर टॉप पर पहुंच गई है. मैच में पहला गोल फ्रांसेस्को एस्पोसिटो ने 72वें मिनट में किया, जबकि एलेसेंड्रो बस्टोनी ने इंजुरी टाइम में दूसरा गोल दागा.

FIFA Club World Cup 2025 Logo (Photo Credits: X/ @FIFACWC)

Club World Cup 2025:  फ्रांसेस्को एस्पोसिटो और एलेसेंड्रो बस्टोनी के गोल की मदद से एफसी इंटरनेशनल मिलान फीफा क्लब विश्व कप 2025 के अंतिम-16 में पहुंच चुकी है. इंटर ने गुरुवार को रिवर प्लेट के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की है. इसी के साथ टीम ग्रुप-ई में शीर्ष पायदान पर पहुंच गई. इंटर ने 26वें मिनट में अपना पहला मौका बनाया, लेकिन इसे भुनाया नहीं जा सका. उसके पास 32वें मिनट पर गोल करने का एक और अच्छा मौका था, लेकिन टीम यह चांस भी चूक गई. रिवर के मजबूत डिफेंस ने ब्रेक तक मुकाबले को गोल रहित बनाए रखा.

हाफ-टाइम से ठीक पहले, इंटर के फेडेरिको डिमार्को ने नियर पोस्ट पर एक खतरनाक क्रॉस फायर किया, लेकिन सेंटर-बैक पाउलो डियाज ने एस्पोसिटो को गेंद पर कब्जा जमाने से रोकने के लिए लंजिंग क्लीयरेंस किया. 49वें मिनट में रिवर ने इंटर को खतरे में डाल दिया, लेकिन गोल नसीब नहीं हुआ. इंटर ने इसके बाद दबाव बनाना शुरू किया. इतालवी टीम ने कई मौके बनाए. सबसे शानदार मौका 52वें मिनट में आया, जब डियाज ने हेनरिक मिखितारयान के शॉट को ब्लॉक किया. 55वें मिनट में गोलकीपर फ्रेंको अरमानी ने मार्टिनेज के क्लोज-रेंज प्रयास को नाकाम कर दिया. यह भी पढ़े: MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने आखिरी ओवर में लगाया ‘जीत का छक्का’, रोमांचक अंदाज़ में प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

65वें मिनट में रिवर की टीम 10 खिलाड़ियों पर सिमट गई थी. इंटर को पहली सफलता 72वें मिनट पर मिली. सब्सटीट्यूट पेटर सुसिक ने एस्पोसिटो को मौका दिया, जिनके पास बॉक्स में अपने शॉट को दाएं पोस्ट के अंदर डालने के लिए भरपूर मौका था. यहां से टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली. इसके बाद एलेसेंड्रो बस्टोनी ने 90+3 मिनट में एक शानदार गोल करके इंटर को 2-0 से आगे कर दिया. इंटर अब 30 जून को शार्लेट में ग्रुप एफ उपविजेता फ्लूमिनेंस एफसी का सामना करेगी.

Share Now

\