एशियाई खेल बैडमिंटन: पुरुष युगल में मनु-रेड्डी की विजयी शुरुआत
Photo Credit: Facebook

भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी ने गुरुवार को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है. मनु और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में मालदीव की जोड़ी को मोहम्मद राशिद और तोएफ मोहम्मद को 2-0 से मात दी. युगल जोड़ी मनु और रेड्डी ने राशिद और तोएफ को सीधे गेमों में 20 मिनट के भीतर 21-10, 21-8 से मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.

प्री-क्वार्टर फाइनल में मनु और रेड्डी की सामना चीन की जुनहुई ली और युचेन लियु की जोड़ी से होगा.

इससे पहले महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पी.वी. सिंधु ने प्रवेश किया. अपने अभियान की अच्छी शुरुआत कर भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को तीन गेमों के मुकाबले में 2-1 से हराया. सिंधु ने 58 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में रांग को 21-10, 12-21, 23-21 से मात दी.