एशियाई खेल 2018: सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टेपलचेज स्पर्धा में जीता रजत
भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.
जकार्ता: भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह भारत का दिन का तीसरा पदक और दूसरा रजत है.
2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सुधा एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थी लेकिन बहरीन की विनफ्रेड यावी से पीछे रह गईं. विनफ्रेड ने नौ मिनट 36.52 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता.
कांस्य पदक पर वियतनाम की थि ओन्ह गुयेन ने नौ मिनट 43.83 सेकेंड का समय निकला. भारत की एक और धावक चिंता 11वें स्थान पर रहीं. उन्होंने 10 मिनट 26.21 सेकेंड का समय निकाला.
संबंधित खबरें
Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत का सिडनी में जलवा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में धमाकेदार पारियों से तोड़े कई रिकार्ड्स, डाले इसपर एक नजर
धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल हुए भावुक, सोशल मीडिया पर साझा किया 'दर्द'
Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
रोहित शर्मा, विराट कोहली जो भी फैसला करेंगे, वह भारतीय क्रिकेट के हित में ही होगा: गौतम गंभीर
\