भोपाल. मध्य प्रदेश की तीरंदाज मुस्कान किरार जकार्ता में एशियन गेम्स में सिल्वर से संतोष करना पड़ा है. मध्यप्रदेश सरकार ने तीरंदाज मुस्कान किरार के जीतने पर 75 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय की घोषणा की है. बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया से निराशाजनक हार देखनी पड़ी. हालांकि मुस्कान किरार और उनकी टीम को सिल्वर मेडल जीता. सबसे अहम बात यह है कि ये एशियाई खेलों में मध्य प्रदेश के लिए पहला सिल्वर मेडल है.
जबलपुर की मुस्कान किरार के लिए ये भी बड़ी कामयाबी है और मध्य प्रदेश के लिए पदक जीतकर आई हैं. इससे पहले भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर मंगलवार को एशियन गेम्स में कंपाउंड तीरंदाजी में सिल्वर मेडल हासिल किया. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: एथलेटिक्स-बैडमिंटन में भारत को मिली ऐतिहासिक सफलता, जानिए किस खेल में आज क्या हुआ
CM @ChouhanShivraj has announced a cash prize of Rs. 75 lakhs for Muskaan Kirar, part of India’s Women Archery Team which won silver medal in #ASIANGAMES. Muskaan has brought laurels to the country and her achievement is a proud moment for Madhya Pradesh.
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 28, 2018
बता दें की मुस्कान ने वर्ष 2016 से तीरंदाजी की ट्रेनिंग ले रही हैं. मुस्कान के पिता की मीट की शॉप है और मां गृहिणी हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने बैंकॉक में तीरंदाजी एशिया कप में गोल्ड कप जीता था. उस टीम में भी मुस्कान शामिल थीं. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: मेडल लाओ मालामाल हो जाओ, दिल्ली सरकार खिलाड़ियों को देगी 3 करोड़
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की बेटी मुस्कान किरार और उनकी टीम की साथी मधुमती कुमारी और ज्योति सुरेखा वेणनाम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमें एशियन गेम्स में तीरंदाजी महिला कंपाउंड टीम इवेंट में रजत पदक जीतकर अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. हमें आप पर गर्व है.