एशियाई खेल 2018: कुराश में भारतीय धुरंधरों का बेमिसाल प्रदर्शन जारी, मेडल तय
भारतीय कुराश खिलाड़ी दानिश शर्मा ने 18वें एशियाई खेलों में 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 90 किलोग्राम स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। दानिश ने अंतिम-32 दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी दाहिफा मोहम्मद को मात दी.
जकार्ता: भारतीय कुराश खिलाड़ी दानिश शर्मा ने 18वें एशियाई खेलों में 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 90 किलोग्राम स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। दानिश ने अंतिम-32 दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी दाहिफा मोहम्मद को मात दी. अंतिम-16 दौर में दानिश का सामना फिलिस्तीन के मोहन अबुएदा से गुरुवार को ही होगा.
वहीं महिला 52 किग्रा कैटेगिरी में भारत की मालाप्रभा यालप्पा जाधव सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की गुलनॉर सुलायमनोवा के खिलाफ 0-10 से हार गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतुष्ट रहना पड़ा.
78 किग्रां के अंतिम-32 दौर में जीतीं ज्योति
भारतीय महिला खिलाड़ी ज्योति टोकस ने गुरुवार को 78 किलोग्राम वर्ग के अंतिम-32 दौर में जीत हासिल की है. ज्योति ने अंतिम-32 दौर में थाईलैंड की परवानवित मेसरी को 1-0 से मात दी. इस स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में अब ज्योति का सामना गुरुवार को ही तुर्कमेनिस्तान की खिलाड़ी मारिया लोहोवा से होगा. एशियाई खेल 2018: यहां देखें किस देश की झोली में गए कितने मेडल