एशियाई खेल 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं की विजयी शुरुआत
भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम स्पर्धा की विजयी शुरुआत की. महिला टेबल टेनिस टीम ने कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया.
जकार्ता: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में आठवें दिन रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम स्पर्धा की विजयी शुरुआत की. महिला टेबल टेनिस टीम ने कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया.
इस क्रम के पहले मुकाबले में मोउमा दास ने भारतीय टीम का खाता खोला. उन्होंने कतर की महा अली को 11-3, 11-2, 11-4 से हराया.
इसके बाद, अहिका मुखर्जी ने दूसरे मैच में मोहम्मद अया को 11-2, 10-12, 11-2, 11-3 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दे दी. सुतिर्था मुखर्जी ने तीसरे मैच में महा फरामार्जी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराकर भारत की जीत पक्की की.
भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को ही चीन से होगा और इसके बाद वह ईरान से भिड़ेगी.
पुरुष कंपाउंड टीम तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने आठवें दिन रविवार को पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कतर की टीम को मात दी. भारत ने कतर को अंतिम-16 दौर के मैच में 227-213 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
पहले सेट को भारतीय तीरंदाजों ने कतर के खिलाफ 57-52 से जीता. इसके बाद, उन्होंने दूसरे सेट में एक अंक 56-55 से जीत हासिल की. भारत ने तीसरे और चौथे सेट को 56-54 और 58-52 से जीतने के साथ क्वार्टर फाइनल की राह तय की. क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना रविवार को ही फिलिपींस की टीम से होगा.