एशियाई खेल 2018: यहां देखें किस देश की झोली में गए कितने मेडल

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से हो रहा है, जो 2 सितंबर तक जारी रहेगा. एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में इस बार 45 देशों के करीब 10,000 खिलाड़ी भाग रहे हैं. इन खेलों में इस बार 10 नए खेलों को शामिल किया गया है.

एशियाई खेल 2018 (Photo Credits : Twitter)

जकार्ता: 18वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की झोली में अब तक 69 डल आ चुके है. एशियन गेम्स के पदक तालिका में भारत 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर आठवें स्थान पर है. चीन 132 गोल्ड, 92 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज के साथ अब तक कुल 289 मेडल जीतकर पहले पायदान पर है. जबकि 75 गोल्ड के साथ कुल 205 मेडल जीतकर जापान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.

इंडोनेशिया में 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन भारत के कीरो रागीना और नाओचा सिंह ने अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी-अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, भारत की एक अन्य एथलीट मीरा दास को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जूडो एथलीट अवतार सिंह को को पुरुषों के 100 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार मिली. अवतार को संयुक्त अरब अमीरात के इवान रेमारेंको ने 0-10 से मात दी.

एशियाई खेलों में 12वें दिन भारत को दो स्वर्ण सहित पांच पदक मिले. भारत को पांचों पदक एथलेटिक्स में हासिल हुए. महिलाओं की चार गुणा चार सौ मीटर रिले में भारत ने स्वर्ण पदक जीता. पुरूषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले में भारतीय टीम को रजत पदक मिला. कतर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। पुरूषों की पंद्रह सौ मीटर दौड़ में जिनसन जॉनसन ने स्वर्ण पदक हासिल किया.

महिलाओं की पंद्रह सौ मीटर दौड़ में चित्रा और महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में सीमा पुनिया ने कांस्य पदक जीतें. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. मलेशिया ने पिछली बार की चैंपियन भारत को सडन डैथ में 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब शनिवार को कांस्य पदक के लिए भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

एशियाई खेलों में 11वें दिन भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा. बुधवार को भारत को दो स्‍वर्ण सहित कुल चार पदक हासिल किए. एथलेटिक्‍स में महिलाओं की हेप्‍टाथलॉन में भारत की स्‍वप्‍ना बर्मन ने स्‍वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार इस स्‍पर्धा में स्‍वर्ण जीता है.

पुरुषों की ट्रिपल जम्‍प स्‍पर्धा में अरपिन्‍दर सिंह ने 48 वर्ष बाद देश को स्‍वर्ण पदक दिलाया. महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में दुती चन्‍द ने रजत पदक जीता. उन्‍होंने सौ मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता था। पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है. पुरुषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले में भी भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्‍वालीफाई किया.

टे‍बल टेनिस के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में अचंत शरत कमल और मणिका बत्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई और उसे कांस्‍य पदक मिला। मुक्‍केबाजी में दो पदक सुनिश्चित हो गए हैं. अमित फंघल और विकास कृष्‍ण अपने-अपने भार वर्गों के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. महिला हॉकी के सेमीफाइनल में भारत ने तीन बार की चैंपियन चीन को एकमात्र गोल से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने रविवार को टेबल टेनिस में महिला टीम स्पर्धा की विजयी शुरुआत करते हुए कतर को पूल-ए में 3-0 से हराया. भारतीय घुड़सवारों ने देश के लिए दो सिल्वर मेडल जीत लिए हैं. भारत के फवाद  मिर्जा ने  इंडिविजुअल और टीम ने टीम इवेंटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

 

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबाग में 18वें एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से हो रहा है, जो 2 सितंबर तक जारी रहेगा. एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में इस बार 45 देशों के करीब 10,000 खिलाड़ी भाग रहे हैं. इन खेलों में इस बार 10 नए खेलों को शामिल किया गया है.

Share Now

\