टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लड़खड़ाई गई हैं. बता दें कि डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया. वहीं, इस तरह रवि अश्विन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन बाप-बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले साल 2011 में आर अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था. अब तेजनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन भेजा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)