IND vs SL: श्रीलंका मैच से पहले रोहित शर्मा ने मुंबई के प्रदूषण को लेकर व्यक्त की चिंता, BCCI की भी उड़ी नींद
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया 12 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में हैं. अब टीम इंडिया का सामना कल यानी 2 नवंबर को श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया 12 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है. टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छी लय में हैं. अब टीम इंडिया का सामना कल यानी 2 नवंबर को श्रीलंका से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका मैच से पहले मुंबई की हवा का स्तर खराब हो गया है. भारत के सबसे बड़े महानगर की हवा प्रदूषित हो गई है. मुंबई की आबो-हवा में जहर घुला है और, ये सब देखकर ही पहले तो रोहित शर्मा का मन विचलित हुआ है और अब बीसीसीआई की भी नींद उड़ गई है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया था. फ्लाइट से ली इस तस्वीर में हवा में फैले प्रदूषण लेवल को साफ भांपा जा सकता है. खराब हवा की वजह से चीजें सही से दिख नहीं पा रही है. शायद मुंबई में ये नजारा रोहित शर्मा ने पहली बार देखा था इसीलिए उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा भी की- मुंबई ये क्या हो गया?
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)