टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुका है. अब टीम इंडिया के पास तीसरे वनडे में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है. पहले दो मैचों के मुकाबले तीसरे वनडे में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं. तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी तीसरे वनडे में वापसी हुई है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 352 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 353 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 32 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 31 रन और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
2⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 💪
Equation: 152 off 112
Shreyas Iyer & KL Rahul in the middle 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/H0AW9UXI5Y#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tQqk91dse4
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)