30 जनवरी: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अपने नक्शे में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) का हिस्सा दिखाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने कड़ी आपत्ति जताई है. टीएमसी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, "डब्ल्यूएचओ(WHO) कोविड 19 की साइट पर दुनिया के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया जा रहा है."
डॉक्टर सेन ने पत्र में लिखा है "जब मैंने मैप को जूम कर देखा तो पता चला कि जम्मू-कश्मीर को दो अलग रंगो में दिखाया गया है. जब मैंने भारत के नीले रंग वाले हिस्से के बाद दूसरे हिस्से पर क्लिक किया तो उसमें पाकिस्तान की कोरोना स्थिति नजर आने लगी, जबकि अन्य हिस्से में चीन का आंकड़ा नजर आने लगा. अरुणाचल प्रदेश को भी भारत से अलग दिखाया गया है." डॉ. सेन ने कहा कि "मेरा मानना है कि यह एक गंभीर अंतर्राष्ट्रीय मामला है. हमारी सरकार को इसकी जांच कर इस पर एक्शन लेना चाहिए.
टीएमसी सांसद डॉ. शांतनु सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, "डब्ल्यूएचओ(WHO) कोविड 19 की साइट पर दुनिया के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान के हिस्से के तौर पर दिखाया जा रहा है।" pic.twitter.com/fxKuqQzk9D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)