भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 23 जून, 2024 को अपने "पुष्पक" रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) लैंडिंग एक्सपेरिमेंट (LEX) का तीसरा और अंतिम सफलतापूर्वक परिक्षण किया. "पुष्पक" एक ऐसा लॉन्च व्हीकल है जो एक बार उपयोग के बाद फिर से उतारा जा सकता है. ISRO का लक्ष्य है कि भविष्य में अंतरिक्ष यान को बार-बार लॉन्च करने के लिए इस प्रकार के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल का इस्तेमाल किया जाए.
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सुबह 07:10 बजे लैंडिंग एक्सपेरिमेंट के तीसरे और फाइनल टेस्ट को अंजाम दिया गया. एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में पुष्पक को इंडियन एयरफोर्स के चिनूक हेलिकॉप्टर से 4.5 किमी की ऊंचाई तक ले जाया गया और रनवे पर ऑटोनॉमस लैंडिंग के लिए छोड़ा गया. LEX-2 एक्सपेरिमेंट के दौरान 150 मीटर की क्रॉस रेंज से पुष्पक रिलीज किया गया था, जिसे इस बार बढ़ाकर 500 मीटर किया गया था. इसके अलावा हवाएं भी काफी तेज थी.
RLV-LEX3 Video pic.twitter.com/MkYLP4asYY
— ISRO (@isro) June 23, 2024
पुष्पक ने क्रॉस रेंज करेक्शन मनुवर को एग्जीक्यूट करते हुए होरिजोंटल लैंडिंग को सटीकता से अंजाम दिया. जब पुष्पक को हेलिकॉप्टर से छोड़ा गया था, तब उसकी लैंडिंग वेलोसिटी 320 Kmph से ज्यादा पहुंच गई थी. ये वेलोसिटी कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट की 260 kmph और फाइटर एयरक्राफ्ट की 280 kmph की वेलोसिटी से ज्यादा है. टचडाउन के बाद इसकी विलोसिटी को घटाकर 100 Kmph तक लाया गया. इसके बाद लैंडिंग गियर ब्रेक लगा कर रनवे पर इसे रोका गया. पुष्पक ने रनवे पर खुद को स्टेबल रखने के लिए रडर और नोज व्हील स्टेयरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया.
पहला लैंडिंग एक्सपेरिमेंट 2 अप्रैल 2023 और दूसरा 22 मार्च 2024 को किया गया था. RLV LEX के उद्देश्यों को पूरा करने के बाद, ISRO अब RLV-ORV (ऑर्बिटल रीयूजेबल व्हीकल) पर काम शुरू करेगा. RLV-ORV एक ऐसा अंतरिक्ष यान होगा जो पृथ्वी की कक्षा में जा सकेगा और फिर वापस पृथ्वी पर उतरेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)