झारखंड, 2 फरवरी: झारखंड सरकार ने वृद्ध जन के लिए हितेषी सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत अब एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड की बाध्यता खत्म कर दी है. अब सरकार द्वारा राज्य के सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को पेंशन प्रदान की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत लोगों के बैंक खाते में हर महीने की प्रत्येक 5 तारीख को 1000 रुपये आ रहे हैं.

यूनिवर्सल पेंशन योजना (Universal Pension Scheme) का लाभ  60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग,  18 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रित या विधवा महिला, 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दिव्यांग और HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति उठा सकते हैं. सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से इस पेंशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है.

हेमंत सरकार के आदेश के बाद यूनिवर्सल पेंशन योजना को पुरे झारखंड राज्य में लागू कर दिया गया है. योजना की खास बात यह है की इसका लाभ लेने के लिए एपीएल (APL) और बीपीएल (BPL) राशन कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने कुल 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)