Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा के मौत के मामले में शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, आरोपी को याद नहीं Email का पासवर्ड

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मौत के मामले में वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

TV Actor Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मौत के मामले में वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान तुनिषा के वकील ने कहा कि शीजान को अपनी email id के पासवर्ड्स याद नहीं है.

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इन दिनों चर्चा में है. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को सोनी सब पर प्रसारित होने वाले टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba Dastan E Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुसाइड के पीछे की वजह को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) संग ब्रेकअप को बताया जा रहा है.

शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिषा शर्मा की मां वनीता शर्मा ने शीजान मोहम्मद खान और उनके परिवार पर अपनी बेटी का धर्म बदलवाने, हिजाब पहनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं वनीता ने बताया की तुनिषा ने एक बार उनसे कहा था कि शीजान खान कुछ नशा (ड्रग्स) करता है. साथ ही उसके बहन और मां ने मेरी बेटी को अपने वश में कर लिया था. इस तरह के तमाम आरोप तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान और उसकी फैमिली पर लगाए हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\