Zombie Chicken! लड़की ने मंगाया चिकन, लेकिन प्लेट में रखते ही जो हुआ..ऐसा शायद आपने सपने में भी नहीं देखा होगा.. VIDEO हुआ वायरल

आपने कभी चिकन ऑर्डर किया और प्लेट में से चिकन का टुकड़ा चलने लगे, ऐसा कभी आपके साथ हुआ है? आप भी कहेंगे हम भी क्या फालतू के सवाल कर रहे हैं. लेकिन ये फालतू का सवाल नहीं है बल्कि ये बिलकुल सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें प्लेट में से चलकर चिकन टुकड़ा टेबल पर और टेबल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है.

मीट प्लेट से चलकर आया बाहर (Photo Credits: Facebook)

आपने कभी चिकन ऑर्डर किया और प्लेट में से चिकन का टुकड़ा चलने लगे, ऐसा कभी आपके साथ हुआ है? आप भी कहेंगे हम भी क्या फालतू के सवाल कर रहे हैं. लेकिन ये फालतू का सवाल नहीं है बल्कि ये बिलकुल सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें प्लेट में से चलकर चिकन टुकड़ा टेबल पर और टेबल से नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये कच्चे मिट का टुकड़ा ब्रेस्ट का हिस्सा है. इस बात का हमें भी विश्वास नहीं होता अगर हम वीडियो न देखते. Rie Prettyredbone Phillips ने इस घटना का वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुर्गे को टुकड़ों में काट कर प्लेट में परोसा गया है. जिसके बाद प्लेट में रखा एक टुकड़ा अचानक से चलने लगता है और चलकर टेबल पर आता है और टेबल से जमीन पर गिर जाता है. लोग वीडियो को देखने के बाद इसे Zombie Chicken कह रहे हैं. लेकिन इस बात का अब तक पता नहीं चल पाया है कि ये अजीब घटना कैसे हुई? वीडियो के पोस्ट किए जाने के बाद अब तक इसे 7.6 मिलियन लोग देख चुके हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों ने मांस के टुकड़े के चलने के विभिन्न कारण बताए हैं. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे फेक बताते हुए बोला कि मीट के पीस को धागे की मदद से खींचा जा रहा है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि मीट फ्रेश था, इसीलिए हिल रहा था. वीडियो को देख एक शख्स ने कमेंट किया कि ये मीट बिल्कुल फ्रेश था, जिस वजह से मसल्स में मरोड़ या ऐठन हो रही होगी. वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया कि यह मीट जिंदे मेंढक का था, जिसे एशियन देशों जैसे जापान, चीन में खाया जाता है.

यह भी पढ़ें: जापान में मिल रहा है कीड़े-मकोड़े से बना हुआ नाश्ता, बंपर बिक्री से वेंडिंग मशीन हुई खाली

आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो

एक शख्स ने कमेन्ट किया कि, 'ये वीडियो देखने के बाद मैं बहुत डर जाता और अपने पैसे वापस लेकर भाग आता.

क्या ताजा काटे गए मांस चल सकते हैं?

कहा जाता है कि दुर्लभ मामलों में जब मांस को ताजा काट दिया जाता है, तो जानवर या स्तनपायी की मांसपेशियां मृत होने के बाद भी कुछ समय के लिए फैलती और सिकुड़ती हैं. मांसपेशियों की कोशिकाएं तुरंत नहीं मरती हैं और इसलिए कभी-कभी मांसपेशियों की कोशिकाएं अजीब ढंग से चलने या हिलने लगती हैं.

देखिए "ज़ॉम्बी चिकन" का "बैक टू लाइफ" वीडियो :

ऐसे भी मामले सामने आए हैं, कि कसाई की दुकान पर टंगे मांस के टुकड़े हिलते हैं. इनके हिलने के कोई भी कारण हो लेकिन ये काफी डरावने लगते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\