महाराष्ट्र: यवतमाल में 10वीं की परीक्षा के दौरान दीवार फांद कर चिट पकड़ाते दिखे लोग, वीडियो वायरल
बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने की कई खबर समय-समय पर आती रहती है. वैसे नकल कराने को लेकर यूपी-बिहार हमेशा से बदनाम रहे हैं. लेकिन ताजा मामला महाराष्ट्र के यवतमाल से सामने आया है. जिसने सभी को चौंका दिया है. इस वाकये ने सूबे की उद्धव सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
यवतमाल. बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल कराने की कई खबर समय-समय पर आती रहती है. वैसे नकल कराने को लेकर यूपी-बिहार (Uttar Pradesh-Bihar) हमेशा से बदनाम रहे हैं. लेकिन ताजा मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) से सामने आया है. जिसने सभी को चौंका दिया है. इस वाकये ने सूबे की उद्धव सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के महगांव स्थित एक जिला परिषद स्कूल में 10वीं की परीक्षा के दौरान नकल कराने का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन को सभी कटघरे में खड़े कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग स्कूल की दीवार कूद कर पार कर रहे हैं और अंदर परीक्षा में बैठे छात्रों से बातचीत कर चिट दे रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहे लोगों के हावभाव से साफ है कि उन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. यह भी पढ़े-गुजरात में 12वीं की परीक्षा में हुई जमकर नकल, 959 स्टूडेंट्स ने लिखा एक ही उत्तर, साथ में की एक जैसी गलतियां
ANI का ट्वीट-
वही इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन का अलग तर्क सामने आया है. इस पुरे मामले पर महागांव की की एग्जाम सेंटर कंट्रोलर एएस चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्कूल कंपाउंड की बाउंड्री की दीवार छोटी है. इसलिए हमने पुलिस से कई बार आग्रह किया था कि यहां की सुरक्षा को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही स्कूल निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. लेकिन इस वीडियो ने महाराष्ट्र में शिक्षा व्यवस्था की पोल जरूर खोल दी है.