Coronavirus Impact: चीन में अब अपने परिजनों से ऐसे मिल रहे हैं लोग, 'वुहान शेक' का वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर चीन के वुहान शहर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग चेहरे पर मास्क लगाए एक-दूसरे से पैर मिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. इसे वुहान शेक (Wuhan Shake) का नाम दिया गया है.

Wuhan Shake (Photo Credits: Twitter)

दुनिया भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) का आतंक देखने को मिल रहा है. इससे अभी तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से लोग बहुत घबराए हुए हैं. इन सब के बीच चीन के वुहान शहर में लोगों ने एक-दूसरे से मिलने का एक नया तरीका निकाल लिया है. दरअसल, अब लोग हाथ मिलाने की जगह एक-दूसरे से 'लेगशेक' कर रहे हैं. इसे 'वुहान शेक' (Wuhan Shake) का नाम दिया गया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग चेहरे पर मास्क लगाए एक-दूसरे से पैर मिलाकर अभिवादन कर रहे हैं. दरअसल, कोरोनावायरस के फैलने के डर से लोग एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकते और यही वजह है कि उन्होंने हाय, हैलो बोलने का नया तरीका खोज निकाला है.

देखें वीडियो...

कोरोनावायरस की शुरुआत चीन के वुहान से ही हुई थी. यह वायरस भारत सहित दुनिया के 60 देशों में फैल चुका है. ट्विटर पर लोग 'वुहान शेक' का वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि ऐसे तनावपूर्ण स्थिति में भी लोग हंसी-मजाक कर रहे हैं, ये बड़ी बात है.

इस वीडियो को 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक हजार बार रीट्वीट भी किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की बहुत तारीफ हो रही है.

Share Now

\