जमीन से 6 हजार फीट की ऊंचाई पर झूला झूलना महिलाओं को पड़ा महंगा, हवा में जाते ही टूटी जंजीर और फिर… देखें हैरान करने वाला Viral Video
रूसी गणराज्य के दागिस्तान में स्थित सुलाक कैन्यन के ऊपर झूले में सवारी करते समय उसकी जंजीर टूट गई, जिससे झूला झूल रही दोनों महिलाएं चट्टान के किनारे गिर गईं और उन्हें चोट लग गई. जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर झूले से गिरने के बाद महिलाएं बाल-बाल बच गईं और उन्हें केवल मामूली खरोच ही आई है. इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है.
Viral Video: जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर झूला (Swing) झूलना काफी रोमांचक हो सकता है, लेकिन झूला झूलते समय जरा सी चूकी भारी भी पड़ सकती है. इसका ताजा उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां जमीन से 6 हजार फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर चट्टान के किनारे झूला झूलना दो महिलाओं को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, झूला झूलते समय हवा में अचानक से झूले की चैन टूट गई, जिसके कारण महिलाएं झूले से गिर गईं. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इस हादसे में दोनों मामूली रूप से घायल हुई हैं. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हो गए हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी गणराज्य के दागिस्तान में स्थित सुलाक कैन्यन के ऊपर झूले में सवारी करते समय उसकी जंजीर टूट गई, जिससे झूला झूल रही दोनों महिलाएं चट्टान के किनारे गिर गईं और उन्हें चोट लग गई. जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर झूले से गिरने के बाद महिलाएं बाल-बाल बच गईं और उन्हें केवल मामूली खरोच ही आई है. इस मामले में पुलिस अपनी जांच कर रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़कियों के बीच झोटा उखाड़ झगड़े का क्लिप वायरल, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं झूला झूल रही हैं और अचानक हवा में जाते ही झूले की चैन टूट जाती है, जिससे महिलाएं नीचे गिर जाती हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है और यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर सुरक्षा में इतनी भारी चूक कैसे हुई. वहीं दागिस्तान में पर्यटन मंत्रालय का कहना है कि झूला सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करता.