King Cobra Viral Video: पेड़ के नीचे सो रही थी महिला, अचानक उसकी पीठ पर फन फैलाकर बैठ गया किंग कोबरा, फिर जो हुआ…

सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पेड़ के नीचे खाट पर लेटकर आराम फरमाती दिख रही है. सोती हुई महिला की पीठ पर कहीं से आकर किंग कोबरा फन फैलाकर बैठ जाता है. यह नजारा इतना हैरान करने वाला है कि इसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

महिला की पीठ पर बैठा किंग कोबरा (Photo Credits: Twitter)

King Cobra Viral Video: सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में किंग कोबरा (King Cobra) को सबसे खतरनाक और जहरीला सांप (Venomous Snake) माना जाता है, जो पल भर में किसी की भी जान ले सकता है. यही वजह है कि अधिकांश लोग किंग कोबरा (King Cobra) का नाम सुनते ही डर जाते हैं और अगर गलती से सांप से सामना हो जाए तो जैसे सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर किंग कोबरा का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला पेड़ के नीचे खाट पर लेटकर आराम फरमाती दिख रही है. सोती हुई महिला की पीठ पर कहीं से आकर किंग कोबरा फन फैलाकर बैठ जाता है. यह नजारा इतना हैरान करने वाला है कि इसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जब ऐसा होगा तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? बताया जा रहा है कि सांप महिला को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बगैर वहां से चला जाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 62.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: King Cobra Viral Video: पकड़ने की कोशिश करने पर आया किंग कोबरा को गुस्सा, हवा में उछलकर नागराज ने किया शख्स पर अटैक

देखें वीडियो-

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं महिला की तरह ही प्रतिक्रया देता... चुपचाप शिव के नाम का जाप करता... वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सबसे अच्छा यह होगा कि कोई प्रतिक्रिया ही न करें. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक पेड़ के नीचे खाट पर सो रही है और उसकी पीठ पर किंग कोबरा फन फैलाए बैठा है. सांप को पीठ पर देख महिला उसी स्थिति में लेटी रही और मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन कुछ ही समय बाद सांप चुपचाप वहां से निकल गया.

Share Now

\