जिम्बाब्वे के हरारे में रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी पर सनसनी खेज आरोप लगाया है जिसे सुनकर आप भी अचम्भित रह जाएंगे. जी हां जिम्बाब्वे के हरारे में रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी के लंबे लिंग के वजह से उसके योनि का आकार बढ़ गया है. महिला का नाम सिलिंडिल मंगेना है वहीं उसके प्रेमी का नाम मुगोव कुरिमा बताया जा रहा है. मुगोव कुरिमा की उम्र 37 वर्ष है. सिलिंडिल मंगेना ने जिम्बाब्वे सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दायर करा दी है.
सिलिंडिल मंगेना ने ज़िम्बाब्वे मेल से कहा कि वह पहले से शादीशुदा थी. लेकिन वह मुगोव कुरिमा के प्यार में पड़ गई जिसके वजह से उनकी ये हालत हो गई. महिला ने कहा की वह अब अपने प्रेमी के साथ पिछले मई महीनें से रिश्ता खत्म कर चुकी हैं, और अपने प्राइवेट पार्ट के सर्जरी के लिए अपने प्रेमी से 150,000 रैंड की मांग की हैं. अगर उनका प्रेमी ये धनराशी नहीं जमा करता है तो इसके लिए वह कोर्ट जाएंगी. वहीं अभी तक महिला के प्रेमी का इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.