शातिर चोरनी ! एक साथ 8 जीन्स चुराने की कोशिश कर रही थी महिला, रंगे हाथों पकड़ी गई, देखें वीडियो

चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शातिर चोरनी को एक साथ 8 जीन्स चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार, एक दुकान पर महिला ने बड़ी ही चतुराई से 8 एक के ऊपर एक करके 8 जीन्स पहन ली और वहां से निकलने लगी. हालांकि उसके कपड़ों की मोटी और अजीब परकत पर किसी का ध्यान गया तब उसे रोका गया, जिसके बाद जीन्स चोरी करने की इस वारदात का खुलासा हुआ.

महिला ने 8 जीन्स पर किया हाथ साफ (Photo Credits: Info - Viral - Fun YouTube)

किसी शॉप में शॉपिंग के दौरान चीजों पर हाथ साफ करने या चोरी करने की कई खबरें तो आपने सुनी होंगी, लेकिन चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक शातिर चोरनी (Woman Thief) को एक साथ 8 जीन्स चोरी (8 Jeans Stole) करते हुए रंगे हाथों पकड़ा (Woman Caught Red Handed) गया है. जानकारी के अनुसार, एक दुकान पर महिला ने बड़ी ही चतुराई से एक के ऊपर एक करके 8 जीन्स पहन ली और वहां से निकलने लगी. उसके कपड़ों की मोटी और अजीब परत पर किसी का ध्यान गया तब उसे रोका गया, जिसके बाद जीन्स चोरी करने की इस वारदात का खुलासा हुआ. हालांकि यह घटना किस जगह की है, इसके बारे में साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन माना जा रहा है कि यह घटना वेनेजुएला (Venezuela) के किसी स्थान की है और यह वीडियो पेरू में तेजी से वायरल हो गया.

इस महिला ने बड़ी चतुराई से चोरी की इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ी गई. इस वायरल वीडियो में महिला को बाथरूम में एक के बाद एक 8 जीन्स निकालते हुए देखा जा सकता है. 8 जीन्स को निकालने के बाद आखिर में महिला अपने अंडरवियर दिखाकर यह बताती है कि उसने सारे जीन्स उतार दिए हैं.

चुराए हुए जीन्स को उतारती हुई महिला-

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस घटना को लेकर अलग-अलग राय रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि उसे लंबे समय के लिए सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि शायद वो भूखी होगी और यह कोई नहीं जान सकता है कि उस पल उसे कैसा लगा होगा. बता दें कि कई लोगों ने जहां उसकी आलोचना की तो वहीं कई लोग उसके समर्थन में भी आगे आए.

बहरहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है या नहीं, लेकिन बताया जा रहा है कि यह वीडियो वेनेजुएला के एक बाथरूम में रिकॉर्ड किया गया था. वर्तमान में यह देश एक राजनीतिक संकट और नागरिक अशांति के दौर से गुजर रहा है. इस देश में आपराधिक मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि महिला अपने इस्तेमाल के लिए जीन्स चुरा रही थी या फिर उसे बेचना चाह रही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी और सैयद किरमानी के बाद 150 शिकार करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेटकीपर

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\