जब अकेले शेर पर दो खूंखार शेरनियों ने कर दिया अटैक, Viral Video में देखें आखिर क्या हुआ इस लड़ाई का अंजाम

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो शेरनियां अकेले शेर पर अटैक करती दिख रही हैं. एक अकेले शेर और दो शेरनियों के बीच की इस लड़ाई का आखिर क्या अजांम होता है, आप इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे.

जब अकेले शेर पर दो खूंखार शेरनियों ने कर दिया अटैक, Viral Video में देखें आखिर क्या हुआ इस लड़ाई का अंजाम
दो शेरनियों ने शेर पर किया अटैक (Photo Credits: Twitter)

Lion Vs Lioness Viral Video: वैसे तो जंगली जानवर (Wild Animals) अपना पेट भरने के लिए अक्सर दूसरे जानवर पर हमला करके उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. जंगली जानवरों में बब्बर शेर द्वारा दूसरे जानवरों के शिकार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी शेरनी (Lioness) को शेर (Lion) पर हमला करते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो-दो शेरनियां अकेले शेर पर अटैक करती दिख रही हैं. एक अकेले शेर और दो शेरनियों (Lion Vs Lioness) के बीच की इस लड़ाई का आखिर क्या अजांम होता है, आप इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे.

करीब 24 सेकेंड के इस वीडियो को @Thedarksnature नाम के अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. करीब दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 93.1K से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- लगता है धोखेबाज शेर होगा और उसे एक चीटर होने की सजा मिली है. वहीं एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये उनका पारिवारिक मामला हो सकता है. यह भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान वीडियो बनाते समय दौड़कर गाड़ी में घुस गई शेरनी, उसके बाद जो हुआ… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर को दो शेरनियां दौड़ते हुए उस पर हमला कर देती हैं. शेरनियों के हमले से शेर खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन शेरनियां उसे भागने का मौका नहीं देती हैं. शेरनियां लगातार शेर पर हमला करती रहती हैं, लेकिन उनका सामना करने के बजाय शेर उनके चंगुल से भागने की कोशिश करता रहता है और वो इसमें कामयाब भी हो जाता है. शेर किसी तरह से शेरनियों के चंगुल से बचकर वहां से भाग निकलता है, क्योंकि ऐसा करने में ही वो अपनी भलाई समझता है.


संबंधित खबरें

India Wins ICC Women's U19 T20 World Cup 2025 Trophy: भारतीय महिला अंडर19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार दूसरी बार बनी विश्व चैंपियन, यहां देखें SAWU19 बनाम INDWU19 मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA, Women's U19 T20 World Cup 2025 Final Live Scorecard: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम को सस्ते में समेटा, विश्व चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को चाहिए मात्र 83 रन, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND vs SA, Women's U19 T20 World Cup 2025 Final Live Toss Updates: दक्षिण अफ्रीका महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

IND vs SA, Women's U19 T20 World Cup 2025 Final Mini Battle: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका अंडर19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता हैं रोमांचक मिनी बैटल्स, जो बदल सकते हैं मैच का रुख

\