ऐसी दीवानगी! शख्स ने मुर्गी को किया पिंजरे में बंद तो मुर्गे ने लगाई तरकीब, अपनी पार्टनर को ऐसे निकाला बाहर (Watch Viral Video)
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा पिंजरे में बंद मुर्गी को बचाने के लिए गजब की तरकीब लगाता है और उसे पिंजरे से बाहर निकालता है. मुर्गी को बचाने वाले मुर्गे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: प्यार का रिश्ता होता ही बेहद खास है, क्योंकि प्यार करने वाले अक्सर एक-दूसरे के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. मुश्किल हालातों में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे का साथ देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं, चाहे वो दो इंसानों के बीच का प्यार हो या फिर किसी पशु या पक्षी के बीच का... इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मुर्गा (Rooster) पिंजरे (Cage) में बंद मुर्गी (Hen) को बचाने के लिए गजब की तरकीब लगाता है और उसे पिंजरे से बाहर निकालता है. मुर्गी को बचाने वाले मुर्गे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
आईपीएस रुपिन शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- पार्टनर्स... जब कोई बात बिगड़ जाए, तुम देना साथ मेरा... शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल होने लगा और खबर लिखे जाने तक इसे 1.1k व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- मुर्गे को शातिर कहें या फिर समझदार, जो अपने पार्टनर के लिए जबरदस्त तरीके से लड़ाई कर रहा है और अंत में अपने पार्टनर को अपने से मिला ही लेता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- पार्टनर लाइक मी. यह भी पढ़ें: गजब! सिर से लेकर पैर तक केयरटेकर की बॉडी से चिपके दिखे बारह बंदर, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जबरदस्ती एक मुर्गी को पकड़कर पिंजरे में बंद कर देता है और वहां से चला जाता है. मुर्गा यह सब देख रहा होता है और जैसे ही शख्स वहां से चला जाता है, मुर्गा अपनी मुर्गी को बाहर निकालने के लिए जबरदस्त तरकीब लगाता है. वो अपनी समझदारी से पिंजरे को खोल देता है, जिससे मुर्गी बाहर आ जाती है.