जब तेज रफ्तार से स्विमिंग पूल में तैरने लगा खतरनाक सांप, Viral Video देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया पर एक खतरनाक सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप तेज रफ्तार के साथ स्विमिंग पूल में जाता है और फूल स्पीड में तैरने लगता है. एक झटके में तैरकर वो पूल के एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुंच जाता है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं.
Snake Swimming Viral Video: जरा सोचिए अगर आप किसी स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में तैर रहे हैं और तभी अचानक एक खतरनाक सांप (Dangerous Snake) फूल स्पीड में तैरता (Snake Swimming) हुआ आपके पास आ जाए तो आपका क्या होगा? जाहिर सी बात है कि सांप (Snake) को सामने देख अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खतरनाक सांप का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप तेज रफ्तार के साथ स्विमिंग पूल में जाता है और फूल स्पीड में तैरने लगता है. एक झटके में तैरकर वो पूल के एक किनारे से दूसरे किनारे तक पहुंच जाता है. इस नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को _nature_reel नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 5 लाख 89 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- पूल में होने की कल्पना करो. दूसरे यूजर ने लिखा है- इसकी रफ्तार तो देखो. यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में तैरते समय बच्चों के सामने आ गया विशालकाय अजगर, फिर जो हुआ... Viral Video देख सन्न रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग का एक खतरनाक सांप स्विमिंग पूल के पास पहुंचता है. वो पहले को धीरे-धीरे स्विमिंग पूल में उतरता है और फिर पानी के भीतर जाते ही उसकी रफ्तार एकाएक इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वो बहुत ही तेज रफ्तार से स्विमिंग करने लगता है. पलक झपकते ही वो तैरकर एक छोर से दूसरी छोर तक पहुंच जाता है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि जिस वक्त नागराज स्विमिंग कर रहे थे, उस वक्त स्विमिंग पूल में कोई मौजूद नहीं था.